'वो बातें अच्छी करते हैं लेकिन रात के अंधेरे में लोगों पर बम बरसाते हैं...', रूसी राष्ट्रपति पर भड़के ट्रंप

20 hours ago 1

यह बयान ट्रंप ने रूस और यूक्रेन युद्ध और पुतिन के साथ उनकी हाल की बातचीत के संदर्भ में दिया. ट्रंप रूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म करवाना चाहते हैं. लेकिन हाल के कुछ महीनों में रूस द्वारा यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमले बढ़ने के बाद ट्रंप ने पुतिन की आलोचना की.

X

 Reuters/File)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिनresident Donald Trump and Russian counterpart Vladimir Putin. (Photo: Reuters/File)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. ट्रंप ने एक बार फिर ट्रंप पर भड़कते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है.

ट्रंप ने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल से लौटने के बाद कहा कि मैं राष्ट्रपति पुतिन से बहुत निराश हूं. वह बेहतरीन तरीके से बात करते हैं. बोलने में माहिर हैं लेकिन रात के अंधेरे में लोगों पर बम गिराते हैं. हमें ये पसंद नहीं आता.

यह बयान ट्रंप ने रूस और यूक्रेन युद्ध और पुतिन के साथ उनकी हाल की बातचीत के संदर्भ में दिया. ट्रंप रूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म करवाना चाहते हैं. लेकिन हाल के कुछ महीनों में रूस द्वारा यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमले बढ़ने के बाद ट्रंप ने पुतिन की आलोचना की.

रूस ने 2025 में यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमलों को तेज किया, जिसमें नागरिक क्षेत्रों, जैसे कीव में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है. ट्रंप ने इन हमलों को पुतिन की दोगली नीति से जोड़ा, जहां वह दिन में शांति की बात करते हैं, लेकिन रात में हमले करते हैं.

ट्रंप ने 2025 में कई बार पुतिन के साथ फोन पर बात की, जिसमें उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने के लिए शांति वार्ता की कोशिश की. ट्रंप ने पहले पुतिन के साथ अच्छे संबंध होने का दावा किया लेकिन बार-बार हमलों और शांति वार्ता में पुतिन के असहयोगी रवैये पर निराशा जताई.

बता दें कि ट्रंप पर अमेरिका और यूरोप के सहयोगियों से दबाव था कि वह रूस पर नए प्रतिबंध लगाएं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी ट्रंप से रूस पर दबाव बढ़ाने की मांग की थी.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article