आंखें दिखाईं, कंधा टकराया... सिराज ने विकेट लेने के बाद मनाया आक्रामक जश्न, VIDEO

5 hours ago 1

मोहम्मद सिराज जश्न मनाते हुए बेन डकेट के बहुत पास आ गए थे और इंग्लिश ओपनर भी भारतीय तेज गेंदबाज की तरफ बढ़े. इसके बाद दोनों के बीच नोकझोंक देखने को मिली.

X

बेन डकेट का विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज (Photo-Getty Images)

बेन डकेट का विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज (Photo-Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेल जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन (13 जुलाई) भी मैदान पर गहमागहमी देखने को मिली. चौथे दिन जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट किया, तो उन्होंने आक्रामक तरीके से जश्न मनाया. सिराज ने इंग्लिश बल्लेबाज को घूरा. इस दौरान वो बल्लेबाज के बेहद करीब थे, इसके कारण दोनों के कंधे भी टकराए. 

यह वाकया इंग्लैंड की पारी के छठे ओवर में हुआ. उस ओवर में मोहम्मद सिराज की आखिरी गेंद पर बेन डकेट ने रैम्प शॉट खेलने की कोशिश की, जिसे भारतीय गेंदबाज ने पहले ही भांप लिया. मोहम्मद सिराज ने थोड़ी शॉर्ट बॉल फेंकी, जिसपर डकेट मिड-ऑन रीजन में खड़े फील्डर जसप्रीत बुमराह को कैच थमा बैठे.

मोहम्मद सिराज विकेट का जश्न मनाते हुए डकेट के बहुत पास आ गए थे और इंग्लिश ओपनर भी भारतीय तेज गेंदबाज की तरफ बढ़े. इसके बाद दोनों के बीच नोकझोंक देखने को मिली. उस विकेट के अंपायर सिराज से कुछ बात करते दिखे. संभवत: अंपायर उन्हें इस तरह के जश्न से बचने की सलाह दे रहे थे.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article