छागुर बाबा पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा लगातार कस रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाबा के कुल 30 बैंक खातों में से 18 खातों की जानकारी ED को मिल चुकी है. इन 18 खातों में लगभग ₹68,00,00,000 (अड़सठ करोड़ रुपये) का लेनदेन सामने आया है.
TOPICS: