10वीं की छात्रा ने स्कूल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, इलाज के दौरान मौत

14 hours ago 1

अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के सोमललित स्कूल में गुरुवार को 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. यह दिल दहला देने वाली घटना स्कूल की सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें छात्रा को रेलिंग पर चढ़ते और छलांग लगाते देखा गया.

घटना गुरुवार दोपहर करीब 12:26 बजे की है, जब छात्रा स्कूल के दूसरे ब्रेक के बाद चौथी मंजिल की लॉबी में पहुंची. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि छात्रा ने रेलिंग पर चढ़कर कूदने से पहले दाएं हाथ में कुछ पकड़ा हुआ था और वह धीरे-धीरे आगे बढ़ी. तभी एक छात्रा उसे रोकने की कोशिश करती है, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है.

यह भी पढ़ें: नाबालिग बेटे ने घर से चुराए 95 लाख, दोस्त संग गोवा के लिए निकला... अहमदाबाद एअरपोर्ट से दोनों पकड़े गए

छात्रा की कूदने के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में पास के निधि अस्पताल ले जाया गया, जहां ICU में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई थीं.

देखें वीडियो...

मामले में पुलिस ने कही ये बात

ACP एच.एम. कनसागरा ने बताया कि छात्रा हाल ही में एक महीने की छुट्टी के बाद स्कूल लौटी थी. यह जांच की जा रही है कि छुट्टी क्यों ली गई थी, कहीं छात्रा डिप्रेशन या किसी मानसिक तनाव में तो नहीं थी. पुलिस ने माता-पिता, शिक्षकों और सहपाठियों के बयान दर्ज कर लिए हैं. सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जा रही है.

फिलहाल आत्महत्या के पीछे की असल वजह साफ नहीं हो सकी है और मामले की गहराई से जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article