140 Kg का हुआ एक्टर, मंडराया मौत का खतरा, डॉक्टर की वॉर्निंग पर ऐसे घटाया 55 किलो वजन

22 hours ago 2

मशहूर टीवी एक्टर राम कपूर बीते कुछ समय से अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. राम करीब 55 किलो वजन घटाकर फैट से फिट हो गए हैं. वजन कम करने के लिए एक्टर को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. आइए जानते हैं राम कपूर की वेट लॉस जर्नी कैसी रही?

इतना बढ़ गया था राम कपूर का वजन

टीवी एक्टर राम कपूर हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने अपनी हेल्थ को लेकर शॉकिंग खुलासा किया. राम कपूर ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें उनकी हेल्थ को लेकर वॉर्न किया था. उनसे कहा था कि अगर उन्होंने अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखा तो उनकी जान को भी खतरा हो सकता है. 

राम कपूर बोले- मैं जब स्कॉटलैंड में 'नीयत' की शूटिंग कर रहा था. तब मेरी हालत काफी खराब थी. मैं दिन में तीन बार हर खाने से पहले इंसुलिन शॉट्स ले रहा था. मेरा वजन 140 किलो हो गया था. मेरा शुगर लेवल काफी बढ़ चुका था. मेरे डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि मैं बहुत ज्यादा काम कर रहा हूं और मैं बहुत ज्यादा अनहेल्दी भी हूं. मुझे डायबेटिक स्ट्रॉक भी आ सकता है. मैं इतना ज्यादा अनहेल्दी था. मुझे फिर ट्रांसफॉर्मेशन करना ही था. वरना मैं ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाता. 

राम कपूर ने आगे बताया कि जब वो 50 साल के हुए थे, तब उन्होंने अपने बेटे से वादा किया था कि वो अपनी सेहत का अच्छी तरह से ध्यान रखेंगे. 

डॉक्टर ने राम कपूर को दी थी वॉर्निंग

राम कपूर ने ये भी बताया था कि उनके डॉक्टर ने उन्हें उनकी हेल्थ को लेकर सीरियस वॉर्निंग दी थी. राम से डॉक्टर ने कहा था- या तो वजन कम करें या फिर किसी बड़ी हेल्थ प्रॉब्लम का सामना करने के लिए तैयार रहें. 

राम आगे बोले- डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि मेरी खराब हालत के कारण मुझे ओजेम्पिक या मोनजारो शुरू करना होगा. अगर मैं फिट नहीं हुआ तो मुझे डायबेटिक स्ट्रोक आ सकता है. डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि तुम्हारे पास सिर्फ दो ऑप्शन्स हैं या तो अपना वजन कम कर लो या फिर तुम मर जाओगे. 

बता दें कि राम कपूर ने फिर अपना करीब 55 किलो वजन घटाकर हर किसी को हैरान कर दिया. उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को काफी इंस्पायर किया है. आपको कैसा लगा राम कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन?

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article