उत्तर प्रदेश के आगरा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक कार्यकर्ता द्वारा महिला कार्यकर्ताओं को अश्लील वीडियो भेजकर परेशान करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित महिलाओं के लंबे समय से विरोध के बावजूद जब आरोपी नहीं रुका, तो भाजपा महिला मोर्चा की कई कार्यकर्ता खुद उसके घर पहुंच गईं और जमकर हंगामा किया.
अश्लील वीडियो भेजता था
मामला खंदौली क्षेत्र का है, जहां रहने वाला आनंद शर्मा नामक युवक पर आरोप है कि वह पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को बार-बार व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजता था. महिलाओं का कहना है कि वह चेहरों को ढंककर अश्लील वीडियो बनाता था और उन्हें पार्टी की महिला पदाधिकारियों को भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था.
चप्पलों, थप्पड़ों और घूंसों से जमकर पीटा
आरोपों के मुताबिक, चेतावनी के बाद भी जब आरोपी नहीं माना, तो शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा की दर्जनों कार्यकर्ता उसके घर जा पहुंचीं. पहले तो उन्होंने कमरे की पहचान की, फिर आनंद शर्मा को पकड़कर चप्पलों, थप्पड़ों और घूंसों से जमकर पीटा. करीब दो मिनट छह सेकंड की पिटाई में उसे 22 चप्पलें और तमाचे मारे गए. बाद में उसे खींचकर घर से बाहर लाया गया और सार्वजनिक रूप से भी पिटाई की गई.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी खंदौली में एक मैरिज होम का संचालन करता है. हालांकि, मामला थाने तक नहीं पहुंचा, क्योंकि परिजनों ने महिलाओं से माफी मांगकर समझौता कर लिया.
घटना पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उपमा गुप्ता ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'अश्लील वीडियो भेजकर हमारी बहनों को परेशान करने वाले आनंद शर्मा की आज महिला मोर्चा ने पिटाई कर दी. अब मनचले संभल जाएं, ना चेतावनी मिलेगी, ना माफी. औरतें सिर्फ चूड़ियां नहीं पहनतीं, तलवारें उठाना भी जानती हैं.'
हालांकि, भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने फोन पर कहा कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वे मामले की जानकारी लेकर ही कुछ कह पाएंगे. फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन घटना ने पार्टी के भीतर और सोशल मीडिया पर बड़ा राजनीतिक और सामाजिक विमर्श छेड़ दिया है.
---- समाप्त ----