फाइनेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी Bajaj Finance में हाई लेवल पर बड़ा फेरबदल हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने अपने पद से इस्तीफा (Bajaj Finance MD Resigns) दे दिया है. अनूप कुमार साहा (Anup Kumar Saha) के इस्तीफे के बाद आनन-फानन में नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बोर्ड ने वाइस चेयरमैन राजीव जैन (Rajeev Jain) को एमडी के रूप में फिर से नियुक्त किया है.
साहा 2017 में हुए थे कंपनी में शामिल
अनूप कुमार साहा साल 2017 में बजाज फाइनेंस में शामिल हुए थे. NBFC में बिजनेस में बदलावों, नई पहल शुरू करने से लेकर ग्राहक तक पहुंच के विस्तार और फाइनेंस सेक्टर में लीड करने के कंपनी के आउटलुक के अनुरूप इनोवेशंस को बढ़ावा देने का श्रेय साहा को ही दिया गया है. कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी पर नजर डालें, तो आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) और आईआईएम लखनऊ (IIM Lucknow) के पूर्व छात्र रहे अनूप साहा को फाइनेंशियल सेक्टर में प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने के लिए जाना जाता है.
चार महीने पहले ही बने थे एमडी
गौरतलब है कि अनूप कुमार साहा को फाइनेंस सेक्टर में 25 वर्षों का, जबकि कुल 32 सालों का अनुभव है. Bjaj Finance से पहले उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक में 14 साल तक सेवाएं दी हैं और ICICI Bank के सीनियर जनरल मैनेजर के पद तक पहुंचे थे. बजाज फाइनेंस ने घोषणा की है कि उसके प्रबंध निदेशक, अनूप कुमार साहा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि MD की पोस्ट पर साहा को चार महीने पहले ही 1 अप्रैल को नियुक्त किया गया था.
2028 तक राजीव जैन रहेंगे MD
बजाज फाइनेंस के एमडी पद से अनूप कुमार साहा के इस्तीफे के बाद कंपनी ने राजीव जैन को 31 मार्च 2028 तक एमडी नियुक्त किया है. इसके साथ ही वो कंपनी के वाइस चेयरमैन की मौजूदा जिम्मेदारी भी निभाते रहेंगे. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राजीव जैन के दोबारा इस पद संभालने के बाद Bajaj Finance भारत के प्रतिस्पर्धी फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में अपना मजबूत डेवलपमेंट ग्रोथ जारी रखेगा.
शेयर पर दिखेगा बदलाव का असर!
बजाज फाइनेंस में शीर्ष नेतृत्व में हुए इस बड़े बदलाव का असर मंगलवार को कंपनी के शेयर पर देखने को मिल सकता है. बीते कारोबारी दिन सोमवार को Bajaj Finance Share मामूली बढ़त के साथ 948 रुपये पर क्लोज हुआ था. इससे पहले 58950 करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू वाली इस फाइनेंस कंपनी का शेयर 938.90 रुपये पर ओपन हुआ था और 951 रुपये के दिन के हाई लेवल, जबकि 937.35 रुपये के दिन के लो-लेवल तक गया था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
---- समाप्त ----