
ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उन्हें बिना ज्यादा पढ़ाई किए अच्छी सैलेरी वाली नौकरी मिल जाए. हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी नौकरियों के बारे में जिनके लिए आपको किसी औपचारिक डिग्री की जरूरत नहीं है. आपको यह नौकरियां अनुभव, स्किल्स और सर्टिफिकेट्स के आधार पर आसानी से मिल सकती है. (फोटो-Freepik)

डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट
ऑनलाइन बिजनेस और स्टार्टअप्स के विस्तार के कारण डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट की मांग बढ़ रही है. एसईओ, एसईएम और सोशल मीडिया के जानकारों के लिए मार्केट में कई नौकरियां उपलब्ध हैं.
इसके लिए आपके पास किसी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स का सर्टिफिकेट, एडवरटाइजिंग एजेंसी या एनालिटिक्स क्षेत्र में काम का अनुभव और क्रिएटिव राइटिंग का स्किल होना चाहिए. (फोटो-Pixabay)

बूट कैंप ग्रेजुएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर
बूट कैंप ग्रेजुएट्स तकनीकी क्षेत्रों में नौकरी पाने के लिए छोटे लेकिन डिटेल्ड ट्रेनिंग कोर्स करते हैं. आप इनकी मदद से किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कोडिंग सीखकर आसानी से अच्छी सैलेरी वाली नौकरी पा सकते हैं. इसके लिए प्रोग्रामिंग, प्रॉब्लम-सॉल्विंग और प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्किल्स चाहिए. (फोटो-Pixabay)

डेटा एनालिस्ट
कंपनियों को मार्केट ट्रेंड्स समझने और उसके हिसाब से फैसले लेने के लिए डेटा एनालिस्ट की जरूरत होती है. अगर आप एमएस एक्सेल, एसक्यूएल या टैब्लू के बारे में पता है या आपने डेटा एनालिटिक्स में सर्टिफिकेट कोर्स किया है तो यह नौकरी आपके लिए है. (फोटो-Pixabay)

रियल एस्टेट एजेंट
रियल एस्टेट इंडस्ट्री पूरी तरह से बेचने के स्किल और नेटवर्किंग पर निर्भर है. अगर आप बातचीत करने में एक्सपर्ट हैं, तो आप यह काम कर सकते हैं. (फोटो-Pixabay)

ग्राफिक डिजाइनर
बिजनेस अपने ब्रांड के प्रति और लोगों को आकर्षित करने और उसकी मार्केटिंग के लिए ज्यादा इमेज क्वालिटी वाली विजुअल्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. इसलिए एक ग्राफिक डिजाइनर की मांग लगातार बनी रहती है.
इस क्षेत्र में जाने के लिए आपका एडोब फोटोशॉप, कैनवा या किसी अन्य इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर में एक्सपर्ट होना पड़ेगा. (फोटो-Freepik)

इलेक्ट्रीशियन या प्लंबर
सुनने में यह अजीब लग सकता है, लेकिन शहरों में काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर बहुत पैसे कमाते हैं. आप भी वोकेशनल ट्रेनिंग करके और इसका अनुभव लेकर काम शुरू कर सकते हैं. (फोटो-Freepik)

10 hours ago
1





















English (US) ·