ChatGPT मेकर की बड़ी तैयारी, जल्द लॉन्च हो सकता है AI ब्राउजर

21 hours ago 1

ChatGPT मेकर OpenAI एक बड़ी तैयारी में लगा हुआ है और आने वाले कुछ सप्ताह के अंदर वह AI पावर्ड ब्राउजर को लॉन्च कर सकता है. इसका मकसद यूजर्स को ब्राउजर के अंदर ही सभी जानकारी को देना है. यह Google Chrome के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. ब्राउजर इंडस्ट्री में क्रोम ब्राउजर का एक बड़ा मार्केट शेयर है.  

आमतौर पर एक ब्राउजर किसी भी वेबसाइट के लिए गेटवे का काम करते हैं. OpenAI का न्यू AI ब्राउजर, अन्य ब्राउजर से अलग होगा. वह ब्राउजर में AI को शामिल करेगा, जिससे लोगों को ब्राउजर से बाहर निकाले बिना ही कई सर्विस प्रोवाइड कराएगा. 

एक तरह का कंवर्सेशन वाला मोड 

OpenAI का AI ब्राउजर यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देगा. साथ ही यह यूजर्स के लिए एक कन्वर्सेशन जैसा माहौल देगा. इससे यूजर्स को बिना किसी वेबसाइट में एंटर किए सारी इंफोर्मेशन मिल जाएगी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि  इस न्यू ब्राउजर की मदद से टिकटिंग आदि भी बुक कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: भारत में आ गया सबसे सस्ता AI स्मार्टफोन, 4,999 में मिल रहे 10,000 रुपये वाले फोन के फीचर्स

Google भी कर रहा है तैयारी

OpenAI से मुकाबले करने के लिए Google भी बड़ी तैयारी कर रहा है, जिसके लिए कंपनी पहले ही AI Overview और AI Mode को जारी कर चुकी है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी पसंद का सवाल करके उसे AI Mode में जाकर देख सकते हैं. इसके लिए किसी वेबसाइट या पोर्टल पर एंटर करने की जरूरत नहीं है. 

यह भी पढ़ें: Tecno ने लॉन्च किए दो 5G स्मार्टफोन, 13 हजार में मिलेगा 30 हजार वाले फोन का फीचर

ब्राउजर क्रोमियम पर हो रहा तैयार - रिपोर्ट 

जानकारी के मुताबिक, OpenAI जिस ब्राउजर को तैयार कर रहा है, वह ब्राउजर क्रोमियम पर डेवलप किया जा रहा है, जो एक ओपेन-सोर्स कोड है. आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि Google Chrome, Microsoft Edge और Opera ब्राउजर भी क्रोमियम का यूज करते हैं. यानी यह यूजर्स को पुरानी वेब ब्राउजर के जैसा एक्सपीरियंस देगा, जिससे यूजर्स पहले भी कभी यूज कर चुके हैं. आने वाले दिनों में AI को लेकर कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article