CUET UG Result 2025: दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके की गलियां खुशियों की गूंज उठीं ......जब 17 वर्षीय अर्जव जैन ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET-UG) में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया. इलाके के इस होनहार छात्र की कामयाबी ने न सिर्फ परिवार बल्कि स्कूल, शिक्षकों और पूरे मोहल्ले को गर्व से भर दिया. अर्जव की स्कूली शिक्षा भाई परमानंद विद्या मंदिर से हुई है और वह बचपन से ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में कॉलेज लाइफ का सपना देखते आए हैं.
अर्जव का कहना है कि वह श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं और इसी दिशा में उन्होंने जी-जान लगाकर मेहनत की. अर्जव ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि परीक्षा अच्छी जाएगी, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे देशभर में टॉप रैंक हासिल करेंगे. अर्जव के मुताबिक, “मेरे शिक्षकों ने हर सवाल का जवाब धैर्य से दिया और मेरे परिवार मेरी सबसे बड़ी ताकत बने. उनकी वजह से ही मैं आज यहां हूं.”
इस दिन हुई थी परीक्षा
अर्जव की सफलता की खबर मिलते ही मोहल्ले में जश्न का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. अर्जव की उपलब्धि उन तमाम छात्रों के लिए प्रेरणा है जो मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से किसी भी मुकाम तक पहुंच सकते हैं. अब अर्जव का अगला लक्ष्य दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कॉलेज SRCC में दाखिला लेकर इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करना है और देश के आर्थिक विकास में अपना योगदान देना है. NTA द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, 13,54,699 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10,71,735 छात्र 13 मई से 4 जून, 2025 तक आयोजित परीक्षाओं में शामिल हुए थे.
सीयूईटी यूजी 2025 की टॉपर बनीं पंजाब की अनन्या जैन
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है और इस बार पंजाब की रहने वाली अनन्या जैन ने टॉप किया है. अनन्या ने पांच विषयों में कुल मिलाकर 1205.17 एग्रीगेट NTA स्कोर हासिल किया है, जो इस परीक्षा में सर्वोच्च है.
अनन्या ने अपनी सफलता के बाद बताया कि वह भी अपने बड़े भाई की तरह दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से ही पढ़ाई करना चाहती हैं. उनका सपना है कि वह डीयू से अपने पसंदीदा विषय इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन करें. गौरतलब है कि अनन्या के बड़े भाई ने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की पढ़ाई की है. परिवार में शिक्षा को लेकर काफी सकारात्मक माहौल है, जिसने अनन्या को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. अनन्या के पिता पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं, जबकि उनकी मां गृहिणी हैं. अनन्या का मानना है कि उनकी सफलता में उनके माता-पिता का सबसे बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया और पढ़ाई के हर पड़ाव पर उनका मार्गदर्शन किया.
---- समाप्त ----