ओडिशा के ढेंकनाल जिले के तुमसिंगा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कर्डिलिपाल गांव में बुधवार शाम को एक शादी समारोह में एक मेहमान की करंट लगने से मौत हो गई. जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान ढेंकनाल के गुडियानाली निवासी मंटू पलाई के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई, जब एक बारात गुडियानाली से कर्डिलिपाल गांव जा रही थी.
बारात के साथ डीजे साउंड सिस्टम चल रहा था. इस दौरान वह ऊपर से गुजर रहे 11 केवी के हाई-वोल्टेज बिजली के तार के संपर्क में आ गया. जिससे अचानक बिजली गिरने से अफरा-तफरी मच गई और कई लोग इसकी चपेट में आ गए. वहीं पांच मेहमान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मंटू पलाई गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को तुरंत अनलाबेरेनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में सभी को ढेंकनाल जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: कुशीनगर: पत्नी को बचाने में पति की करंट लगने से मौत, दुकान पर लगे लोहे में था करंट
दुखद बात यह है कि जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मंटू पलाई को मृत घोषित कर दिया, जिससे शादी समारोह में मातम छा गया. वहीं इस घटना ने लाउडस्पीकर और डीजे उपकरणों से जुड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा सावधानियों की कमी के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं.
पुलिस ने बताया कि डीजे साउंड सिस्टम 11 केवी के हाई-वोल्टेज बिजली के तार के संपर्क में आ गया. जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 5 अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
---- समाप्त ----