Film Wrap: युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता? 2 बार ब्रेकअप के बाद अब डेट को बेकरार एक्ट्रेस

10 hours ago 2

संडे के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई रोचक खबरें सामने आईं. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने कपिल शर्मा के शो पर अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर कमेंट किया है. उनका कहना है कि अब इंडिया उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में जान चुका है. वहीं एक्ट्रेस ईशा ईशा मालवीय ने दो बार ब्रेकअप के बाद तीसरी बार डेट पर जाने की इच्छा जताई है. उनकी पैप्स संग मस्ती भरा वीडियो वायरल हो रहा है.

शेफाली की मौत से दर्द में पति, 9 दिन बाद पत्नी को याद कर फिर तड़पे पराग, बोले- हर जन्म में...

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके पति पराग त्यागी टूट चुके हैं. वो 9 दिन बाद एक और पोस्ट शेयर करके अपनी पत्नी को याद करके इमोशनल हुए.

सम्बंधित ख़बरें

करोड़पति बिजनेसमैन के प्यार में दीवानी एक्ट्रेस, छुपकर कर रही डेट? वेकेशन फोटोज से खुली पोल!

'एनिमल' गर्ल तृप्ति डिमरी की अपने करोड़पति बॉयफ्रेंड संग वेकेशन फोटोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस ने कभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया, मगर इन फोटोज से उसका हिंट मिल रहा है.

हवाई सफर से घबराया एक्ट्रेस का दिल, हुई एंग्जायटी, बोली- हर उड़ान भारी लगती है...

एक्ट्रेस राशी खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि वो फ्लाइट में बैठने से डर रही हैं. उनके अंदर अब ट्रेवल के दौरान डर वाली फीलिंग आ गई है.

Advertisement

Dhurandhar First Look: 'धुरंधर' निकले रणवीर सिंह, खून-खराबा करते आए नजर, फैंस हुए सरप्राइज

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ जिसने आते ही तहलका मचा दिया. एक्टर के स्वैग और एक्शन से भरा ये टीजर फैंस को खूब पसंद आया.

पैप कल्चर की वजह से बेटी निसा ने झेली ट्रोलिंग, काजोल बोलीं- उसने काफी कुछ सहा...

काजोल ने पैप कल्चर से होने वाली ट्रोलिंग पर बात की. उनके दोनों बच्चों पर इसका असर किस तरह पड़ा ये एक्ट्रेस ने शेयर किया. काजोल ने बताया कि उनकी बेटी निसा ने काफी कुछ सहा.

---- समाप्त ----

Read Entire Article