aajtak.in | 08 सितंबर 2025, 4:34 PM IST
नेपाल में इस समय जबरदस्त और हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, जिनका नेतृत्व मुख्य रूप से युवाओं और Gen-Z ने किया. ये प्रदर्शन नेपाल सरकार के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने और भ्रष्टाचार के विरोध में शुरू हुए हैं.
नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गए (Photo: Reuters)
नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने और भ्रष्टाचार को लेकर युवा ओली सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. सोशल मीडिया पर बैना लगाने से युवाओं के बीच भारी आक्रोश है. राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कर रहे हैं इसलिए Gen-Z का आंदोलन कहा जा रहा है.
काठमांडू में तो प्रदर्शन हिंसक हो गया और युवाओं ने संसद भवन में घुस कर जमकर तोड़फोड़ औेर आगजनी की. पुलिस ने फिर आंसू गैस, पानी की बौछार और यहां तक की रबर बुलेट का इस्तेमाल किया.
हालात पर काबू पाने के लिए नेपाल की सरकार ने काठमांडू, पोखरा समेत कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया और सड़कों पर सेना की तैनाती कर दी है.
इस प्रदर्शन के दौरान कई लोगों की मौत भी हुई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
नेपाल में युवाओं के प्रदर्शन से जुड़ी हर बड़ी और छोटी खबर की लाइव अपडेट्स सबसे पहले आप Aajtak.in पर पढ़ सकते हैं. यहां आपको लगातार अपडेट मिलेंगे कि प्रदर्शन कहां और किस तरह से हो रहे हैं, सरकार की प्रतिक्रिया क्या है और ज़मीनी हालात कैसे बदल रहे हैं.
4:34 PM (58 सेकंड पहले)
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन में 16 की मौत
Posted by :- Anurag
नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाए गए बैन के खिलाफ सोमवार को राजधानी काठमांडू समेत अन्य शहरों में हुए प्रदर्शन के दौरान अब तक 16 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं. मरने वालों में चार पत्रकार भी शामिल हैं.
इनपुट: प्रणय