Huawei ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने स्मार्टवॉच लाइनअप को एक्सपैंड करते हुए Watch Fit 4 और Watch Fit 4 Pro को लॉन्च किया है. ये सीरीज आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आती है. दोनों ही वॉच में 1.82-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
ब्रांड की लेटेस्ट स्मार्टवॉच में आपको हार्ट रेट, SpO2, स्लीप क्वालिटी, स्ट्रेस लेवल और दूसरे डिटेल्स मिलेंगी. इनमें 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं. वॉच्स में इमोशनल वेलबिंग असिस्टेंट, ब्लूटूथ कॉलिंग और 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
दोनों ही वॉच ऐलुमिनियम बॉडी के साथ आती हैं. इनमें 1.82-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 3000-Nits की है. इसमें एक होम बटन (रोटेटिंग क्राउन) और एक साइड बटन मिलती है. Watch Fit 4 Pro की बात करें, तो इसमें एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट और दूसरे सेंसर मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: Huawei Band 10 भारत में लॉन्च, मिलेगी 14 दिनों की बैटरी लाइफ, इतने रुपये है कीमत
इसमें एम्बिएंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, टेम्परेचर, ECG और डेप्थ सेंसर मिलते हैं. वहीं स्टैंडर्ड Watch Fit 4 में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और बैरोमीटर मिलता है. दोनों ही 5ATM वाटर रेजिस्टेंट हैं. इनमें इन-बिल्ट GPS, माइक और स्पीकर मिलता है.
यह भी पढ़ें: Huawei Watch GT 5 हुई लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी दो हफ्ते, इतनी है कीमत
हेल्थ फीचर की बात करें, तो इन दोनों में आपको हार्ट रेट, ECG, स्लीप, SpO2 जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये डिवाइस सिंगल चार्ज में 10 दिनों तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इन्हें यूज करने के लिए आपको Huawei Health App का इस्तेमाल करना होगा.
कितनी है कीमत?
Huawei Watch Fit 4 को आप ब्लैक, वॉइट, पर्पल और ग्रे स्ट्रैप में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 12,999 रुपये है. वहीं Huawei Watch Fit 4 Pro की कीमत 20,999 रुपये है. इसमें आपको दो तरह के स्ट्रैप मिलेंगे. आप नायलॉन और Fluoroelastomer ट्रैप चुन सकते हैं, जो क्रमशः ग्रीन और ब्लू व ब्लैक में मिलेंगे. इन स्मार्टवॉच को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.
---- समाप्त ----