यह पहली बार नहीं है जब शुभमन गिल ने इस तरह का 'ब्लंडर' किया. इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच के पहले दिन शुभमन ने बैटिंग के दौरान काले रंग के मोजे पहने थे, जो क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में आईसीसी के नियमों के खिलाफ था.
X
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Photo-Getty Images)
भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. शुभमन ने इंग्लिश टीम के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में शतकीय पारी (147) खेली थी. फिर उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भी शतक (269 & 161) जड़ा. हालांकि शुभमन लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए. शुभमन 16 रन बनाकर तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की बॉल पर जो रूट को कैच थमा बैठे.
शुभमन फिर कर बैठे थे 'ब्लंडर'
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमों का उल्लंघन करने से बाल-बाल बच गए. मामला भले ही छोटा था, लेकिन आईसीसी की नजर में यह अहम हो सकता था. दरअसल, शुभमन मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के समय दौरान अपनी व्हाइट जर्सी के नीचे लाल रंग की बनियान पहने नजर आए थे.

ICC के पहनावे एवं उपकरण संबंधी नियम (Clothing and Equipment Rules) के क्लॉज 19.44 के मुताबिक टेस्ट मैचों में शर्ट के नीचे दिखाई देने वाला अंडरगारमेंट भी सफेद होने चाहिए. रंगीन बनियान या अंडरशर्ट का दिखना नियमों के विरुद्ध है. हालांकि शुभमन गिल को अपनी गलती का जल्द आभास हो गया.
जैसे ही इंग्लैंड की पहली पारी शुरू होने वाली थी, उन्होंने चुपचाप अपनी शर्ट के बटन बंद कर दिए, जिसके चलते लाल बनियान दिखाई नहीं दी और मामला वहीं सुलझ गया. यानी शुभमन गिल आईसीसी की ओर से लगने वाले संभावित जुर्माने से बच गए. बता दें कि ICC ड्रेस कोड उल्लंघनों पर भी नजर रखती है. इसके लिए खिलाड़ी पर जुर्माना भी लग सकता है, अगर रंग साफ-साफ दिख जाए.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट में कर दिया 'ब्लंडर'? जानें पूरा मामला
यह पहली बार नहीं है जब शुभमन गिल ने इस तरह का 'ब्लंडर' किया. इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच के पहले दिन शुभमन गिल ने बैटिंग के दौरान काले रंग के मोजे पहने थे, जो क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में आईसीसी के नियमों के खिलाफ था. हालांकि जब वो दूसरे दिन बैटिंग के लिए उतरे थे, तो उन्होंने सफेद मोजे पहन लिए और आईसीसी के एक्शन से बच गए थे.
---- समाप्त ----