Jaypee Wish Town में किसी को घर मिलने का इंतजार, तो कोई अव्यवस्था से है परेशान

13 hours ago 1

जेपी विशटाउन में फ्लैट बुक कराने वाले सैकड़ों घर खरीदार सालों से पजेशन का इंतजार कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि पैसे देने के बाद भी घर मिलने की उम्मीद खत्म हो रही है. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनको घर तो मिल गया है, लेकिन लोग सोसायटी में प्रॉपर मेंटनेंस नहीं होने से परेशान हैं, लोगों का आरोप है कि सोसायटी की हालत ऐसी है कि हम लोगों की जान भी खतरे में हैं. हालांकि बिल्डर का कहना है कि हम लोगों को फ्लैट का पजेशन जल्द देने की कोशिश कर रहे हैं.

Read Entire Article