Bangladesh vs Hong Kong Live Score, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के मैच नंबर-3 में आज (11 सितंबर) बांग्लादेश का सामना हॉन्ग कॉन्ग से है. दोनों टीमों के बीच ग्रुप-बी का यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में है. मुकाबले में लिटन दास बांग्लादेशी टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. वहीं यासिम मुर्तजा के कंधों पर हॉन्ग कॉन्ग की टीम की बागडोर है.
हॉन्ग कॉन्ग को अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों 94 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब उसके लिए ये मुकाबला काफी अहम है. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम की कोशिश मौजूदा टूर्नामेंट में दमदार आगाज करने की है. इस मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
बांग्लादेश की टीम: परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, सैफ हसन, जेकर अली, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, नुरुल हसन, शोरिफुल इस्लाम, शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब.
हॉन्ग कॉन्ग का स्क्वॉड: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हान मार्क चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, एहसान खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, शाहिद वासिफ, नसरुल्ला राणा, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, मार्टिन कोएत्जी और अली हसन.
---- समाप्त ----