PM नरेंद्र मोदी रियो डी जेनेरियो पहुंचे, 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

1 day ago 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गए हैं, जहां उनका गैलियो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. पीएम की ये ब्राजील की दो चरणीय यात्रा है जो ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर हो रही है. इस यात्रा के दौरान पीएम रियो के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद राजधानी ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा करेंगे.

रियो डी जेनेरियो पहुंचने के बाद पीएम ने खुशी जताते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गया हूं, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और फिर राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा के लिए इसकी राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा. इस यात्रा के दौरान बैठकों और बातचीत के एक सार्थक दौर की उम्मीद है.'

Landed in Rio de Janeiro, Brazil where I will take part in the BRICS Summit and later go to their capital, Brasília, for a state visit on the invitation of President Lula. Hoping for a productive round of meetings and interactions during this visit.@LulaOficial pic.twitter.com/9LAw26gd4Q

— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025

ब्राजील के राष्ट्रपति संग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

ब्रासीलिया में PM मोदी राष्ट्रपति लूला के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. जिसका उद्देश्य भारत और ब्राजील के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना है. ये साझेदारी व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और जन-जन के बीच संबंधों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विस्तार पर केंद्रित होगी. दोनों देशों के बीच बढ़ती सहभागिता को देखते हुए ये मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

वैश्विक नेताओं के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

वहीं, रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. ब्रिक्स समूह, जिसमें मूल रूप से ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल थे. धीरे-धीरे समूह के विस्तार हुआ और सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया, इंडोनेशिया और ईरान शामिल हो गए, जिससे ये दुनिया भर में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के सबसे शक्तिशाली गठबंधनों में से एक बन गया है.

ब्राजील से पहले प्रधानमंत्री मोदी 2-3 जुलाई को राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर घाना गए, जहां उन्होंने देश की संसद को भी संबोधित किया. 3-4 जुलाई को वे त्रिनिदाद एंड टोबैगो गए, जहां उन्होंने राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर से मुलाकात की.

इसके बाद पीएम अर्जेंटीना के दौरे पर गए जो 57 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा थी. इस यात्रा ने भारत और अर्जेंटीना के बीच संबंधों को नई गति प्रदान की है. ब्राज़ील के बाद प्रधानमंत्री मोदी 9 जुलाई को नामीबिया जाएंगे और वहां की संसद को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को घाना से पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा की है जो 9 जुलाई को संपन्न होगी.

---- समाप्त ----

Read Entire Article