Post Office की ये स्कीम है कमाल... सिर्फ 115 महीने में पैसा डबल की गारंटी

1 day ago 2

अगर आप सुरक्षित निवेश (Investment) और जोरदार रिटर्न (Return) वाली किसी स्कीम में अपनी बचत को निवेश करना चाहते हैं, तो फिर इस मामले में पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित की जा रहीं योजनाओं पर भरोसा कर सकते हैं. इन स्कीम्स में जहां सरकार खुद निवेशकों के पैसों की सुरक्षा की गारंटी लेती है, बल्कि इनमें ब्याज भी शानदार मिलता है. Post Office हर उम्र और हर वर्ग के लिए अलग-अलग स्मॉल सेविंग स्कीम चलाती है और इसमें एक खास स्कीम है किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra Scheme), जो निवेशकों को महज 115 दिनों में पैसा डबल करने की गारंटी देती है. आइए जानते हैं इसमें निवेश और इसके फायदे के बारे में विस्तार से... 

1000 रुपये से खुलवा सकते हैं अकाउंट
हर कोई आज के समय में जी-तोड़ मेहनत करके पैसा कमाता है और इसमें से कुछ न कुछ बचत करते उसे निवेश करता है, ताकि आने वाले समय में उसे आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े. पोस्‍ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम (Post Office KVP Scheme) को जो बात सबसे ज्यादा पॉपुलर बनाती है, वो है इसमें निवेश पर पैसे जबल होना. इसके अलावा इसमें निवेश पर कोई रिस्क भी नहीं होता. स्कीम के तहत निवेशक न्यूनतम 1000 रुपये से अकाउंट खुलवाकर निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, जबकि अधिक निवेश की कोई लिमिट तय नहीं है. यानी आप अपने मन मुताबिक जितना चाहे निवेश कर सकते हैं. 

निवेश पर 7.5% का जोरदार ब्याज
पैसा डबल करने वाली पोस्ट ऑफिस की इस Kisan Vikas Patra Scheme में सरकार की ओर से ब्याज भी शानदार दिया जाता है, जो फिलहाल 7.50 फीसदी है. केवीपी स्कीम में निवेश पर ये इंटरेस्ट रेट सालाना आधार पर दिया जाता है. इस स्कीम के मेच्योरिटी पीरियड की बात करें, तो ये 115 महीने का है. इसके साथ ही KVP Scheme के तहत निवेशक सिंगल और डबल दोनों अकाउंट ओपन करा सकते हैं. 

एक व्यक्ति खोल सकता है मल्टीपल अकाउंट
इस सरकारी स्कीम (Govt Scheme) की एक और खास बात है कि इसमें कोई भी व्यक्ति कितने भी KVP Account ओपन करा सकता है. मतलब इसके लिए कोई लिमिट सेट नहीं की गई है और अगर निवेशक दो अकाउंट रखना चाहता है, तो रख सकता है या फिर इससे अधिक अकाउंट भी खोल सकता है. स्कीम के चलत 10 साल से ज्‍यादा उम्र बच्‍चे के नाम पर भी इस इस किसान विकास पत्र स्कीम में खाता खुलवाया जा सकता है. 

पैसा डबल होने का ये कैलकुलेशन 
अब सबसे अहम बात जिसके लिए ये स्कीम निवेशकों की पहली पसंद बनी हुई है. जी हां, हम बात कर रहे हैं कि आखिर कैसे इस स्कीम में पैसा डबल हो जाता है. तो बता दें कि इस सरकारी स्कीम में निवेश की रकम पर ब्याज की गणना कम्पाउंडिंग के आधार पर होती है. 1 लाख रुपये के निवेश के उदाहरण से समझते हैं, तो इतनी रकम इन्वेस्ट करने पर 7.5 फीसदी ब्याज के आधार पर पहले साल के अंत में इसपर मिलने वाला ब्याज 7500 रुपये होगा और यह रकम अगले साल के लिए प्रिंसिपल अमाउंट में जुड़ जाएगी और रकम बढ़कर 1,07,500 रुपये हो जाएगी.

अब इस अमाउंट पर दूसरे साल में ब्याज 8,062 रुपये हो जाएगा. वहीं ये रकम तीसरे साल के लिए मूल राशि में जुड़कर 1,15,562 रुपये हो जाएगी. इसी तरह आगे के सालों में रकम बढ़ती रहेगी. अब मान लीजिए निवेशक 5 लाख रुपये का निवेश करता है, इसी हिसाब से इस रकम पर भी साल-दर-साल फायदा मिलता रहेगा और मेच्‍योरिटी पर निवेशकों को 10 लाख रुपये मिलेंगे. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article