यूपी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस और कानून का बिल्कुल भय नहीं है. चित्रकूट जिले में गणेश जी के भंडारे में अचानक 8 लोगों ने एक पुजारी और उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. दबंगों ने पुजारी और उसके परिवार को इस कदर मारा की पुजारी मरणासन्न हालत में हो गया.
दबंगों की यह करतूत पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दबंग पुजारी और उसके परिवार को बेरहमी से पीट रहे हैं. घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की. जहां उसकी एफआईआर तो लिख ली गयी, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से उनके हौसले बुलंद हैं.
यह भी पढ़ें: उज्जैन: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पुजारी और महंत भिड़े, गाली गलौज और हाथापाई तक बात पहुंची, Video
वहीं, पुजारी ने डीआईजी रेंज से भी जान बचाने की गुहार लगाई है. डीआईजी ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया है. दबंगों की सरेआम गुंडई का यह वायरल वीडियो चित्रकूट के थाना कोतवाली कर्वी का बताया जा रहा है. जहां के रहने वाले भुवनेश्वर ने बताया कि बीते दिनों मुहल्ले में गणेश जी का भंडारा का आयोजन था, जिसमें हम सपरिवार गए थे.
वहां पर 8 लोग आए और अचानक एक व्यक्ति को किसी बात को लेकर मारने लगे, तो हमने बीच-बचाव किया और कहा कि भंडारे में बवाल न करिए. बस इतना सुनते ही आरोपी भड़क गए, जमकर गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दिए. मुझे बचाने आई पत्नी और बच्चों को भी जमकर मारा. पीड़ित का कहना है कि वह रामजानकी मंदिर का पुजारी है.
पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना में की है, जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, तब जाकर एसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया. हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से उनके हौसले बुंलन्द हैं.
---- समाप्त ----

10 hours ago
1






















English (US) ·