उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार की सुबह एसटीएफ और बदमाश के बीच में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एसटीएफ ने बदमाश शाहरुख पठान को मार गिराया.
X
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार की सुबह एसटीएफ और बदमाश के बीच में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एसटीएफ ने बदमाश शाहरुख पठान को मार गिराया. शाहरुख, संजीव जीवा गैंग का सदस्य था. उसकी तलाश पिछले काफी समय से चल रही थी. हालांकि, कई बार पुलिस को उसकी लोकेशन भी मिली थी, लेकिन हर बार वह चकमा देकर फरार हो जाता था.
जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ छपार थाना क्षेत्र में हुई. यूपी एसटीएफ की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि शाहरुख पठान नामक बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया गया है. बदमाश संजीव जीवा गैंग का सदस्य था. उस पर हत्या सहित कई मामले दर्ज थे.
यह भी पढ़ें: नोएडा में नकली पुलिस की असली पुलिस से हो गई मुठभेड़... गोली लगने से एक घायल
सोमवार सुबह-सुबह हुई मुठभेड़
सोमवार की सुबह टीम को उसकी लोकेशन मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए नाकेबंदी की. इस दौरान पुलिस टीम को देखते हुए उसने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने भी बचाव में फायरिंग की और उसे मार गिराया.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में दो जगह मुठभेड़, 5 बदमाश गोली लगने से घायल, 3 इनामी समेत 9 गिरफ्तार
आपको बता दें कि संजीव जीवा वेस्ट यूपी का गैंगस्टर था. उसे हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन 2023 में लखनऊ के कैसर बाग कोर्ट परिसर में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसकी हत्या के बाद भी उसका गैंग एक्टिव है.
---- समाप्त ----