कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग केस में मिली सजा, हुई 1 साल की जेल

8 hours ago 1

आदेश के अनुसार, अभिनेत्री रान्या राव को एक वर्ष की कारावास अवधि के दौरान जमानत के लिए आवेदन करने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है. यानी वह पूरी सजा के दौरान जमानत के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगी. 

X

 PTI)

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी मामले में एक साल की जेल. (File Photo: PTI)

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग केस में एक साल की जेल की सजा सुनाई गई है. विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी निवारण अधिनियम (COFEPOSA) सलाहकार बोर्ड ने यह आदेश पारित किया, जिसमें रान्या राव के साथ दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं. आदेश के अनुसार, तीनों को एक वर्ष की कारावास अवधि के दौरान जमानत के लिए आवेदन करने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है. यानी इनमें से कोई भी पूरी सजा के दौरान जमानत के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article