'हम भारत के साथ डील के बहुत करीब...', बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

8 hours ago 1

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमने कई बेहतरीन देशों के साथ समझौते किए हैं. शायद भारत के साथ भी हमारा एक और समझौता होने वाला है. मुझे नहीं पता, हम बातचीत कर रहे हैं. जब मैं पत्र भेजूंगा, तो वह समझौता हो जाएगा."

X

 Reuters)

भारत के साथ डील को लेकर बोले डोनाल्ड ट्रंप (Photo: Reuters)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वॉशिंगटन भारत के साथ ट्रेड डील के बहुत करीब है. बहरीन के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री सलमान बिन हमद अल खलीफा के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "हम भारत के साथ एक समझौते के बहुत करीब हैं."

ट्रंप ने कहा, "हमने कई बेहतरीन देशों के साथ समझौते किए हैं. शायद भारत के साथ भी हमारा एक और समझौता होने वाला है. मुझे नहीं पता, हम बातचीत कर रहे हैं. जब मैं पत्र भेजूंगा, तो वह समझौता हो जाएगा."

एक दिन पहले, ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका को इंडियन मार्केट तक पहुंच मिलेगी क्योंकि देश के साथ एक व्यापार समझौते पर काम चल रहा है.

उन्होंने कहा, "हमें इंडोनेशिया में पूरी पहुंच मिलेगी और हमारे कुछ ऐसे समझौते हैं, जिनका ऐलान जल्द ही किया जाएगा. भारत भी इसी दिशा में काम कर रहा है, हमें भारत में पहुंच मिलेगी."

यह भी पढ़ें: तेल का सारा खेल, ट्रंप के बाद अब NATO की धमकी... क्या US का रूस के बहाने भारत पर निशाना है?

डोनाल्ड ट्रपं ने पिट्सबर्ग जाते वक्त व्हाइट हाउस से रवाना होते हुए पत्रकारों से बात करते हुए कहा, आपको समझना होगा कि इनमें से किसी भी देश में हमारी पहुंच नहीं थी. हमारे लोग वहां नहीं जा सकते थे और अब टैरिफ़ की वजह से हमें पहुंच मिल रही है. 

बता दें कि भारत और अमेरिका मुख्य रूप से टैरिफ़ को 20 फीसदी से कम रखने के लिए व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article