गुरुग्राम: सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

9 hours ago 1

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 25 वर्षीय विशाल निवासी जाजल, जिला सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार आरोपी विशाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल की रेकी की और फायरिंग की साजिश रची.

यह वारदात 14 जुलाई 2025 की शाम करीब 5:50 बजे हुई थी, जब राहुल अपनी थार गाड़ी से गांव फाजिलपुर से SPR रोड की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सफेद रंग की टाटा पंच कार में सवार लोगों ने उन पर गोली चला दी. गोली सड़क किनारे एक पोल से टकराई और हमलावर कार में फरार हो गए.

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग केस 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना बदशाहपुर की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और उस लोहे के पोल को कब्जे में लिया गया जिस पर गोली लगी थी. पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया.

पुलिस जांच में सामने आया कि विशाल कई बार गुरुग्राम आकर गेस्ट हाउस में रुका और राहुल के आने-जाने के समय, रास्तों और ठिकानों की जानकारी इकट्ठा की. वारदात वाले दिन भी विशाल ने राहुल की गतिविधियों की निगरानी कर अपने साथियों को सूचना दी.

पुलिस ने विशाल नाम के युवक को पकड़ा

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि टाटा पंच कार को किराए पर लेने की व्यवस्था में भी विशाल शामिल था. पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में है और पूछताछ जारी है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article