UP: मुहर्रम जुलूस के दौरान बिरयानी खाने से एक शख्स की मौत, 70 बीमार

9 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान शरबत और बिरयानी खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि लगभग 70 लोग बीमार हो गए. घटना शनिवार रात की है. प्रशासन ने खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं. फिलहाल 54 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 15 को छुट्टी दे दी गई है. स्थिति सामान्य है.

X

यह सांकेतिक तस्वीर है.

यह सांकेतिक तस्वीर है.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नानौता क्षेत्र में मुहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है. शनिवार रात बिरयानी और शरबत पीने के बाद करीब 70 लोग अचानक बीमार पड़ गए. इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य का इलाज जिला अस्पताल, प्राइमरी हेल्थ सेंटर और एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि शनिवार रात नानौता कस्बे में एक समुदाय विशेष के लोगों ने मुहर्रम के मौके पर बिरयानी और शरबत का वितरण किया था. इसे खाने-पीने के कुछ देर बाद कई लोगों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. तत्काल सभी को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

इस दौरान 60 साल के शबी हैदर, निवासी शेखजादगंज की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. अन्य सभी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है. खाने-पीने के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि अब तक कुल 70 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 54 अस्पतालों में भर्ती हैं और 15 को छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है. पुलिस मौके पर मौजूद है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और धैर्य बनाए रखने की अपील की है. साथ ही यह भी कहा गया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी यदि कोई लापरवाही सामने आती है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article