अवैध शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रविवार को चंदौली जिले में यूपी-बिहार सीमा पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा की विदेशी शराब जब्त की गई है. अवैध शराब की यह भारी भरकम खेप एक ट्रक में 100 बोरियों में छिपाकर ले जाई जा रही थी.
X
शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता.
अवैध शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रविवार को चंदौली जिले में यूपी-बिहार सीमा पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा की विदेशी शराब जब्त की गई है. अवैध शराब की यह भारी भरकम खेप एक ट्रक में 100 बोरियों में छिपाकर ले जाई जा रही थी. इसे उत्तर प्रदेश पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त कार्रवाई में एनएच-19 पर सिंघीताली पुल के पास पकड़ा गया.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. बिहार शराब निरोधक इकाई जानकारी दी थी कि पंजाब से अवैध शराब की एक बड़ी खेप बिहार के अंदरूनी हिस्सों में घुसपैठ करके भेजने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद अलीनगर थाना पुलिस और एसओडी टीम ने एनएच-19 पर वाराणसी की तरफ से आने वाली गाड़ियों की जांच शुरू कर दी. इस दौरान एक संदिग्ध ट्रक चेक पोस्ट पर पहुंचा.
पुलिस टीम को देखते ही ट्रक ड्राइवर यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक की तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए. ट्रक के अंदर 100 बोरियों में 720 कार्टन पैक थे. इनमें 6399 लीटर अवैध विदेशी शराब भरी हुई थी. इस शराब की बाजार में करीब 1.12 करोड़ रुपए कीमत आंकी गई है. पंजाब से बिहार के लिए तस्करी की जा रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान सुखदेव सिंह के रूप में हुई है. वो पंजाब का ही रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में उसने खुलासा किया कि शराब पंजाब से कम दामों में खरीदी गई थी. इसे बिहार में अधिक कीमत पर बेंचने की योजना बनाई गई थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. ड्राइवर सुखदेव सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह कोई अकेली खेप नहीं थी, बल्कि इस नेटवर्क के जरिए लगातार कई ट्रक बिहार भेजे जा रहे थे. बिहार में शराबबंदी के चलते शराब की तस्करी एक बड़ा काला कारोबार बन चुकी है. वहां प्रतिबंध के कारण मांग अधिक है. यही वजह है कि भारी मुनाफा कमाने के लिए तस्कर अलग-अलग राज्यों से शराब खरीद कर तस्करी के जरिए बिहार पहुंचा रहे हैं. हालांकि, पुलिस सक्रिय है.
---- समाप्त ----