UPSC CAPF Admit Card 2025: असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां करें चेक

8 hours ago 1

UPSC CAPF 2025: संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी ) ने सीएपीएफ एसीएस भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार upsc.gov.in से दस्तावेज़ डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 3 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सामान्य योग्यता एवं बुद्धि (वस्तुनिष्ठ) का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और सामान्य अध्ययन, निबंध एवं बोध (परंपरागत) का पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

कह होगी परीक्षा
आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त 2025 को किया जाएगा. परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी.

कितने पदों पर होगी भर्ती
यह भर्ती परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में सहायक कमांडेंट (ACs) के 357 रिक्त पदों के लिए है.
बीएसएफ: 24 रिक्तियां
सीआरपीएफ: 204 रिक्तियां
सीआईएसएफ: 92 रिक्तियां
आईटीबीपी: 4 रिक्तियां
एसएसबी: 33 रिक्तियां
कुल: 357 रिक्तियां

कितने अंक की होगी परीक्षा
General Ability & Intelligence Test 250 अंकों का होगा. प्रश्नपत्र अंग्रेजी और हिंदी में होगा और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (multiple choice questions)होंगे. पेपर 2, यानी सामान्य अध्ययन, निबंध और बोधगम्यता, 200 अंकों का होगा. अभ्यर्थियों को निबंध भाग अंग्रेजी या हिंदी में लिखने का विकल्प दिया जाएगा, लेकिन सारांश लेखन, बोधगम्यता भाग और अन्य संचार/भाषा कौशल का माध्यम केवल अंग्रेजी ही होगा.

UPSC CAPF 2025 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
नया क्या है अनुभाग खोलें
CAPF ACs एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर टैप करें
लॉगिन विंडो पर अनुरोधित जानकारी प्रदान करें
एडमिट कार्ड सबमिट करें और डाउनलोड करें.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article