अमेरिका के ह्यूस्टन के गलास में एक मोटेल के अंदर 50 वर्षीय चंद्र नागमलैया की नृशंस हत्या कर दी गई. यह वारदात वाशिंग मशीन के इस्तेमाल को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद हुई. 37 वर्षीय क्यूबा के अप्रवासी नागरिक ने धारदार हथियार से नागमलैया का गला काट दिया. हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
TOPICS: