राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के बीच भीलवाड़ा जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. चोहली गांव के पास बनास नदी पार करने की कोशिश में एक 60 साल के बुजुर्ग की जान चली गई.
मृतक की पहचान खाखुदा गांव के रहने वाले शंकर लाल के रूप में हुई है. यह घटना उस समय हुई जब शंकर लाल चोहली से रामगढ़ की ओर जा रहे थे और उन्होंने नदी के पुलिया को पैदल पार करने की कोशिश की.
बताया जा रहा है कि बनास नदी की पुलिया पर करीब चार फीट तक पानी बह रहा था. वहां मौजूद लोगों ने शंकर लाल को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया.
जैसे ही वह पुलिया पर चढ़े, तेज बहाव में उनका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में बह गए. वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि वह बहते-बहते एक पेड़ को पकड़ने का प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही पलों में तेज धारा उन्हें बहा ले जाती है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की मदद से बुजुर्ग का शव बरामद किया गया. यह हादसा अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान जलप्रवाह वाले इलाकों से दूर रहें और किसी भी जोखिम भरे प्रयास से बचें. खासकर पुलिया या नदी पार करने की कोशिश न करें जब तक स्थिति पूरी तरह सुरक्षित न हो. ऐसे हादसे पूरे प्रदेश में बढ़ती बारिश के साथ लगातार सामने आ रहे हैं.
---- समाप्त ----