अगस्त में रिलीज हो रहे हैं ये 5 K-Drama, कॉमेडी, थ्रिलर और रोमांस का लगेगा तड़का

10 hours ago 1

K-ड्रामा का खुमार दुनिया भर में फैला हुआ है. खासतौर पर युवाओं में इसे लेकर काफी दीवानगी देखने को मिलती है. इसकी स्टोरी और सिनेमैटोग्राफी हर किसी को अपनी ओर खींचती है. अगस्त 2025 में कई नए और मजेदार K-ड्रामा रिलीज हो रहे हैं, जिसमें थ्रिलर, हॉरर से लेकर कॉमेडी और रोमांस भी देखने को मिलेगा. चलिए जानते हैं उन 5 नए K-ड्रामा के बारे में जो अगस्त में  OTT प्लेटफार्मों पर आने वाले हैं.

बियॉन्ड द बार (Beyond The Bar)
तारीख: 2 अगस्त, 2025
कहां देखें: नेटफ्लिक्स
स्टोरी: येओलिम लॉ फर्म में कांग ह्यो मिन (जंग चाए येओन) एक वकील के तौर पर काम करना शुरू करती है. उसके अच्छे काम को फर्म में उसके सीनियर यूं सियोक हून (ली जिन वुक) चुनौती देते हैं. हालांकि उसे वो कानून के तौर-तरीके सिखाते हैं. इन सब के बीच ऑफिस के अंदर दोनों में एक यूनिक रिश्ता बनता है.


द इकोज ऑफ सर्वाइवर्स: इनसाइड कोरियाज ट्रेजेडीज (The Echoes of Survivors: Inside Korea’s Tragedies)
तारीख: 15 अगस्त 2025
कहां देखें: नेटफ्लिक्स
स्टोरी: कोरियन डॉक्यूमेंट्री द इकोज ऑफ सर्वाइवर्स चार भयानक घटनाओं के बीटीएस में उन लोगों के नजरिए से उतरती है जो बच निकले. 'इन द नेम ऑफ गॉड: अ होली बिट्रेयल' का अगला पार्ट कहे जाने वाले इस शो में उन भयानक चीजों को उजागर किया है, जो आस्था की आड़ में लोगों की जिंदगी बर्बाद करने के लिए दौड़ते है.

ऐमा (Aema)
तारीख: 22 अगस्त 2025
कहां देखें: नेटफ्लिक्स
स्टोरी: 1980 के दशक में दक्षिण कोरियाई फिल्म इंडस्ट्री को चलाने वाले चुंगमुरो में देश की सबसे टॉप एक्ट्रेस जंग हुई रान (ली हनी) और एक बार डांसर और सिन जू ऐ (बैंग ह्यो रिन) के बीच मचअवेटेड फिल्म मैडम ऐमा लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए मुकाबला होता है. 

ट्वेल्व (Twelve)
तारीख: 23 अगस्त 2025
कहां देखें: डिज्नी+
स्टोरी: अच्छाई और बुराई के बीच एक संघर्ष ट्वेल्व बाघ के हीरो ताए सान की कहानी है. जिसका रोल मा डोंग सियोक ने निभाया है. जो अपने जैसे 12 लोगों का लीड करके उन आत्माओं से मुकाबला करता है जो देश पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है.

बोन एपेटिट, महाराज (Bon Appétit, Your Majesty)
तारीख: 23 अगस्त 2025
कहां देखें: नेटफ्लिक्स
स्टोरी: बोन एपेटिट महाराज एक दक्षिण कोरियाई रोमांस ड्रामा है. जिसमें इम यून-आह और ली चाए-मिन लीड रोल में हैं. इस सीरीज की कहानी एक फ्रांसीसी शेफ येओन जी-यंग के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक फ्रांसीसी कुकिंग प्रतियोगिता जीतने के बाद अचानक 500 साल पीछे जाकर जोसॉन युग में पहुंच जाती है. वहां उसकी मुलाकात एक शक्तिशाली और सनकी राजा ली हेओन से होती है, जो अपने डिश के टेस्ट के लिए जाना जाता है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article