आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए मौके को दोनों हाथों से लपक लिया. पांचवें दिन बंगाल के इस तेज़ गेंदबाज़ ने दूसरी पारी में छह विकेट झटकते हुए मैच में कुल 10 विकेट लेकर 187 रन दिए, जो इंग्लैंड में किसी भी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
इस प्रदर्शन के साथ ही आकाश ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए एक खास मुकाम हासिल कर लिया. वह इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले केवल दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बने. उनसे पहले यह कारनामा चेतन शर्मा ने 1986 में किया था. आकाश पहली पारी में पांच विकेट से चूक गए थे, जहां मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लेकर चमक बिखेरी थी. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कोई मौका नहीं छोड़ा और इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया.
यह भी पढ़ें: एजबेस्टन में 'छक्का' जड़कर सिराज इमोशनल, बुमराह को किया याद, बोले- यकीन नहीं हो रहा
27 वर्षीय आकाश दीप के लिए यह एक शानदार प्रदर्शन रहा, जिन्होंने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम में जगह बनाई थी. पिच से गेंदबाज़ों को कोई खास मदद नहीं मिल रही थी. पांच दिनों में 1700 से ज्यादा रन बने. लेकिन आकाश ने अपनी गति, नियंत्रण और अनुशासन से कमाल कर दिखाया. उन्होंने सीम मूवमेंट, सटीक लाइन लेंथ और विविधताओं का बेहतरीन मिश्रण पेश किया जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाज़ परेशान हो गए.
उनकी सबसे यादगार गेंदों में से एक जो रूट को आउट करने वाली डिलीवरी थी. दूसरी पारी में उन्होंने क्रिज के बाहर से एंगल बनाकर गेंद डाली, जो सीधा अंदर आई और रूट के स्टंप्स को उड़ा दिया. यह पल इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ने वाला साबित हुआ.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन की क्लास, आकाश दीप-सिराज का पेस अटैक... 5 फैक्टर जिसके दम पर भारत ने किया एजबेस्टन फतह
इंग्लैंड ने पहली पारी में भारत के 587 रनों के जवाब में 407 रन बनाए, और दूसरी पारी में 608 के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 271 पर सिमट गई. भारत ने यह मुकाबला 337 रनों से जीता. जो उसकी अब तक की सबसे बड़ी विदेशी टेस्ट जीत है और बर्मिंघम में पहली टेस्ट जीत भी.
इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज़ों द्वारा सर्वाधिक विकेट:
* आकाश दीप – 10 विकेट, 187 रन देकर, बर्मिंघम, 2025
* चेतन शर्मा – 10 विकेट, 188 रन देकर, बर्मिंघम, 1986
* जसप्रीत बुमराह – 9 विकेट, 110 रन देकर, नॉटिंघम, 2021
* ज़हीर खान – 9 विकेट, 134 रन देकर, नॉटिंघम, 2007
* बी.एस. चंद्रशेखर – 8 विकेट, 114 रन देकर, द ओवल, 1971
कप्तान शुभमन गिल, जिन्होंने इस टेस्ट में दो शतक जड़े, ने आकाश की जमकर तारीफ की. गिल ने कहा, “उसने दिल से गेंदबाज़ी की. उसने जिन एरिया में गेंदबाज़ी की और गेंद को दोनों तरफ मूव कराया — वह शानदार था. ऐसी पिचों पर ऐसा करना आसान नहीं होता.”
गिल, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, ने भी इतिहास रच दिया. पहली पारी में 269 और दूसरी में 161 रन बनाकर वह एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और 150+ स्कोर करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने.
---- समाप्त ----