आगरा धर्मांतरण केस: देश में फैला स्लीपर सेल, 7 राज्यों में ट्रेस

9 hours ago 1

आगरा धर्मांतरण मामले के आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. पूरे देश में धर्मांतरण का एक स्लीपर सेल फैला हुआ है. आगरा पुलिस ने सात राज्यों की दर्जनों लड़कियों को ट्रेस किया है और उनकी लगातार काउंसलिंग की जा रही है. कई लड़कियां बेहद कट्टर हो चुकी हैं और काउंसलिंग का आसानी से असर नहीं दिख रहा है.

Read Entire Article