BSE टॉप 30 में से 7 शेयर तेजी पर थे, जबकि 23 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. TCS के शेयर में सबसे ज्यादा 2.70 फीसदी की गिरावट देखी गई. इसके बाद भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे.
X
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में बड़ी गिरावट आई है. (Photo: Getty)
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखी जा रही है. बीएसई Sensex करीब 700 अंक तक टूटा है, जबकि निफ्टी लगभग 200 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. 11.30 तक निफ्टी 195 अंक टूटकर 25160 के नीचे कारोबार कर रहा था और सेंसेक्स 670 अंक गिरकर 82531 पर था. वहीं निफ्टी में 240 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
BSE टॉप 30 में से 7 शेयर तेजी पर थे, जबकि 23 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. TCS के शेयर में सबसे ज्यादा 2.70 फीसदी की गिरावट देखी गई. इसके बाद भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.03 लाख करोड़ घटकर 457.22 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Nifty IT इंडेक्स 1.6% गिरकर कारोबार कर रहा था, क्योंकि TCS, Infosys और Wipro में बिकवाली आई. ऑटो और Oil & Gas 1% तक फिसल चुके थे. जबकि फाइनेंशियल और PSU बैंक इंडेक्स 0.5% से ज्यादा टूटा था. Nifty Midcap100 और Smallcap100 भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटा था.
आज क्यों गिरा शेयर बाजार?
- सबसे बड़ा कारण कंपनियों की वीक अर्निंग रही है. कल TCS समेत कुछ कंपनियों के रिजल्ट जारी हुए, जिससे मार्केट को अंदाजा हुआ कि अप्रैल से जून तिमाही के दौरान कंपनियों की अर्निंग ज्यादा अच्छी नहीं रहने वाली है. इस सेंटिमेंट का असर आज मार्केट में दिख रहा है.
- दूसरा सबसे बड़ा कारण ट्रंप का टैरिफ है. ट्रंप हर दिन किसी ना किसी देश पर टैरिफ का ऐलान कर रहे हैं. कल रात उन्होंने कनाडा पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. साथ ही बाकी देशों पर 15 से 20 फीसदी टैरिफ का संकेत दिया है. ऐसे में टैरिफ को लेकर मार्केट में नया डर बना हुआ है.
- रूस पर ट्रंप कुछ नए प्रतिबंध लगाने का विचार कर रहे हैं. जिस कारण कच्चे तेल के दाम में तेज उछाल देखी जा रही है. इस कारण मार्केट पर इसका असर दिखाई दे रहा है.
बिखर गए ये शेयर
सबसे ज्यादा गिरावट IREDA के शेयरों में हुआ है. इस कंपनी का शेयर आज इंट्राडे के दौरान 6 फीसदी तक टूट चुका है. BSE के शेयर 3 फीसदी, मझगांव डॉक के शेयर 2.70 फीसदी, अंबर इंटरप्राइजेज के शेयर 4 फीसदी, TCS के शेयर 2.70 फीसदी और विप्रो के शेयरों में 2.38 फीसदी की गिरावट आई है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
---- समाप्त ----