इजरायली एयर स्ट्राइक में हूती नियंत्रित सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत

1 week ago 1

विद्रोही सशस्त्र समूह हूती समूह ने बताया कि यह हमला उस समय हुआ जब अहमद अल-रहावी अपने अन्य मंत्रियों के साथ पिछले एक साल में सरकार के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए एक वर्कशॉप में भाग ले रहे थे.

X

 AP)

Houthi supporters chant slogans during an anti-Israel rally in Sanaa. (Photo: AP)

यमन की राजधानी सना में हूती नियंत्रित सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई. विद्रोही सशस्त्र समूह हूती ने शनिवार को एक बयान में कहा कि अल-रहावी गुरुवार को हुए एक हमले में कई अन्य मंत्रियों के साथ मारे गए. समूह ने बताया कि यह हमला उस समय हुआ जब अधिकारी पिछले एक साल में सरकार के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए एक वर्कशॉप में भाग ले रहे थे.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article