इन फिल्मों में डॉग्स ने निभाए अहम किरदार, फैन्स से मिला प्यार, यादगार हैं रोल

2 hours ago 1

 Instagram @rakshitshetty)

आज यानी 26 अगस्त को दुनियाभर में इंटरनेशनल डॉग डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इंटरनेशनल डॉग डे की शुरुआत साल 2004 में हुई थी. ये तो आप सभी जानते हैं कि डॉग्स को सबसे वफादार एनिमल कहा जाता है. बड़े पर्दे पर भी डॉग्स के रोल बहुत यादगार रहे हैं. 

इसी लिस्ट में सबसे पहला नाम '777 चार्ली' का लें तो गलत नहीं होगा. साल 2022 में आई रक्षित शेट्टी की इस कन्नड़ फिल्म की कहानी एक निराश आदमी धर्मा और चार्ली (डॉग) के ईर्द गिर्द घूमती है. परिवार को खोने के बाद बर्बादी में अपना जीवन बिताने वाले धर्मा की जिंदगी में चार्ली आता है तो वो पूरी तरह से बदल जाता है. लेकिन दुखों का पहाड़ तब और टूटता है जब चार्ली बीमार पड़ जाता है. कुत्ते और इंसान की दोस्ती को दिखाती ये फिल्म शानदार है. ये हिंदी में भी अवेलेबल है.

 YT/Rajshri)

साल 1994 की सबसे सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन तो आपने देखी ही होगी. इसमें टफी नाम का एक डॉग तो आपको याद ही होगा. इस फिल्म में टफी को एक फैमिली मेंबर के तौर पर ही दिखाया था. ये ही नहीं इसमें शादी के जूता चुराई की रस्म में भी टफी ने अपना अहम रोल निभाया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के बाद माधुरी दीक्षित ने टफी को अडॉप्ट कर लिया था.

YT/Ultra Movie Parlour)

अमिताभ बच्चन स्टारर मर्द फिल्म एक्टर के करियर की सबसे उम्दा फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अमिताभ के पास एक क डॉग होता है, जिसका नाम 'मोती' होता है. फिल्म में वो बॉलीवुड के शहंशाह के साथ एक पिलर की तरह काम करता है. जो हर मुसीबत से अमिताभ को बचाता है.
 

 YT/Bollywood Movies Junction)

जिस साल मर्द रिलीज हुई, उसी साल एक्टर जैकी श्रॉफ की फिल्म तेरी मेहरबानियां भी रिलीज हुई. इस फिल्म में वैसे तो पूनम ढिल्लों और जैकी श्रॉफ के बीच लव स्टोरी दिखाई गई थी लेकिन लोगों का दिल 'मोती' नाम के डॉग ने जीता था. जो अपने मालिक (जैकी) की मौत का बदला लेने के लिए अंत तक लड़ता है. आपको बता दें कि मोती ने मर्द फिल्म में भी काम किया था. 
 

 YT/Goldmines Bollywood)

साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'मां' में जया प्रदा और जितेंद्र की जोड़ी को देखा गया. फिल्म में एक डॉबी नाम का डॉगी होता है. जो जया प्रदा के मरने के बाद उनकी आत्मा को साफ देख सकता था. फिर जैसा-जैसा जया प्रदा की आत्मा करन के लिए कहती है, वैसा-वैसा डॉबी करता  और परिवार को दुश्मनों से बचाता था. फिल्म में डॉबी पर ऑडियंस ने काफी प्यार लुटाया था.
 

 YT/Venus Movies)

1992 में रिलीज हुई फिल्म बोल राधा बोल में ऋषि कपूर और जूही चावला को दिखाया है. इस फिल्म में डॉग का रोल भी काफी अहम होता है. इस फिल्म में असली और नकली डॉग का मामला होता है, जो साजिश के तहत बदल दिया जाता है. हालांकि वो अपने असली मालिक(ऋषि कपूर) की शक्ल नहीं भूलता है. असली डॉग फिल्म के क्लाइमैक्स में बड़ा रोल प्ले करता है. 
 

 YT/Hindi Movies)

सलमान खान की फिल्म 'चिल्लर पार्टी' में फटका और उनके डॉग भिडू की जोड़ी को ऑडियंस की तरफ से काफी सराहा गया था. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे चिल्लर पार्टी अपने दोस्त डॉग भिड़ू को सोसायटी का मेंबर बनाने के लिए लड़ जाती है. इसे बहुत ही खूबसूरती से फिल्म में दिखाया गया है.
 

 YT/Pen Movies)

अक्षय कुमार की फिल्म 'एंटरटेनमेंट' डॉग पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक मालिक अपने डॉग एंटरटेनमेंट के इतने करीब होता है, कि वो पूरी प्रॉपर्टी उसके नाम कर देता है. फिल्म में डॉग की वफादार, प्यार को बड़े अच्छे से पर्दे पर उतारा गया है.
 

Read Entire Article