अमेरिका ने 22 जून को ईरान के फुर्दो, नतांज और इस्पहान स्थित परमाणु ठिकानों पर हमला किया था. अमेरिका का दावा है कि उसने ईरान के तीन यूरेनियम संवर्धन स्थलों या अनुसंधान रिएक्टरों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. फुर्दो एक विशेष सुविधा है जो जमीन से 90 मीटर नीचे स्थित थी और लगभग 35,000 वर्ग फुट की थी.
TOPICS: