एजबेस्टन में अपने दिव्यांग फैन से कुछ इस अंदाज में मिले यशस्वी, BCCI ने शेयर किया वीडियो

3 hours ago 1

टीम इंडिया ने एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड का घमंड तोड़ा. इस जीत के बाद हर ओर भारतीय टीम के खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है. इंग्लैंड के मैदान पर भी भारी संख्या में फैंस खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यशस्वी जायसवाल से मिलने के लिए एक फैन लंबे समय से इंतजार कर रहा था.

X

कुछ इस अंदाज में अपने फैन से मिले यशस्वी जायसवाल.

कुछ इस अंदाज में अपने फैन से मिले यशस्वी जायसवाल.

टीम इंडिया ने एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड का घमंड तोड़ा. इस जीत के बाद हर ओर भारतीय टीम के खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है. इंग्लैंड के मैदान पर भी भारी संख्या में फैंस खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यशस्वी जायसवाल से मिलने के लिए एक फैन लंबे समय से इंतजार कर रहा था. लेकिन आखिरकार उसकी इच्छा एजबेस्टन के मैदान पर पूरी हो गई. 

इस दिव्यांग फैन का नाम रवि था. यशस्वी जायसवाल ने रवि को एक ऑटोग्राफ़ किया हुआ बैट भेंट किया. रवि के खेल के प्रति अटूट प्रेम और उनके प्रति प्रशंसा से जायसवाल अभिभूत हो गए और उन्होंने बैट पर लिखा, “रवि को प्यार और स्नेह के साथ शुभकामनाएं.”

यह भी पढ़ें: ENG vs IND 2nd Test: 269 रन जड़कर शुभमन ग‍िल ने बनाए 10 धांसू कीर्त‍िमान... यशस्वी-जडेजा ने भी 'चुपचाप' बनाए ये 2 महार‍िकॉर्ड

दृष्टिहीन होने के बावजूद, रवि ने क्रिकेट और भारतीय टीम के बारे में अपनी अद्भुत जानकारी से यशस्वी को हैरान कर दिया, जिससे यह पल और भी खास बन गया. बीसीसीआई द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए वीडियो में यशस्वी ने रवि से कहा, “नमस्ते रवि, कैसे हो? मैं यशस्वी हूं, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं आपसे मिलने को लेकर बहुत उत्साहित था क्योंकि मुझे पता है कि आप क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं, और सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि मैं आपसे मिलने में क्यों नर्वस हूं.”

जायसवाल ने आगे कहा, “मेरे पास तुम्हारे लिए एक तोहफ़ा है… मेरा बैट. मैं चाहता हूं कि तुम इसे मेरी याद के रूप में संभाल कर रखो. आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, यह एक शानदार अनुभव है.”

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में इतिहास रचने वाली टीम इंडिया को मिली एक और Good News, कप्तान गिल ने किया ये ऐलान

रवि ने भी यशस्वी की तारीफ करते हुए कहा, “आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. बहुत-बहुत धन्यवाद! मैं आपका बैट पाने के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि आप एक शानदार बल्लेबाज़ हैं… मुझे लगता है आप भारतीय क्रिकेट का भविष्य हो. मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है और आपकी बैटिंग देखना अच्छा लगता है. मुझे आपकी सेंचुरीज़ बहुत पसंद आईं. जब आपका दिन होता है, आप बड़े शतक बना सकते हैं.”

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article