अमेरिका के 249वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बहुचर्चित वन बिग ब्यूटीफुल कानून लागू कर दिया है. इसी बीच उनके पूर्व सहयोगी और उद्योगपति एलॉन मस्क ने अमेरिका पार्टी के नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये पार्टी अमेरिका के लोगों को एक पार्टी सिस्टम से मुक्ति दिलाएगी.
मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा एक्स पर की है. उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में हाल ही में आयोजित एक सर्वेक्षण के रिजल्ट का हवाला देते हुए लिखा, 'आज अमेरिका पार्टी का गठन आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए किया गया है.'
उन्होंने दावा किया कि सर्वेक्षण में 2:1 के अनुपात में जनता ने एक नए राजनीतिक विकल्प की इच्छा जताई है.
अपनी घोषणा में मस्क ने वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था की आलोचना करते हुए कहा, 'जब बात बर्बादी और भ्रष्टाचार से हमारे देश को दिवालिया बनाने की आती है तो हम एक-दलीय व्यवस्था में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं.'
---- समाप्त ----