राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के भुवनेश्वर में AIIMS के बर्न यूनिट का दौरा कर बालासोर की एक 19 वर्षीय छात्रा से मुलाकात की, जिसने यौन उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की कोशिश की थी. छात्रा फिलहाल वेंटिलेटर पर है और AIIMS में बेहतर इलाज चल रहा है.
X
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बालासोर में आत्मदाह करने वाली छात्रा से मिलकर जाना हालचाल (Photo:PTI)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित एम्स अस्पताल के बर्न यूनिट का दौरा किया. यहां उन्होंने बालासोर की फकीर मोहन (एफएम) ऑटोनॉमस कॉलेज की 19 साल की छात्रा से मुलाकात की, जिसने हाल में ही आत्मदाह करने की कोशिश की थी.
राष्ट्रपति मुर्मू ओडिशा के AIIMS भुवनेश्वर के 5वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने आई थीं. इस दौरान उन्होंने बर्न और प्लास्टिक सर्जरी विभाग में जाकर छात्रा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. AIIMS के निदेशक डॉ. अशुतोष बिस्वास ने बताया कि छात्रा वेंटिलेटर पर है और उसे अत्याधुनिक इलाज दिया जा रहा है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने क्या कहा?
राष्ट्रपति मुर्मू ने डॉक्टरों और अधिकारियों से मुलाकात कर पीड़िता के इलाज का प्रोसेस के बारे में जाना. उन्होंने पीड़िता के भाई से मुलाक़ात की.
यह भी पढ़ें: ओडिशा: छात्रा को सेक्सुअल फेवर का दबाव, इंकार के बाद आत्मदाह, प्रिंसिपल हुआ गिरफ्तार
इस मुलाक़ात के बाद पीड़िता के भाई ने कहा, 'राष्ट्रपति मुर्मू ने मुझसे कहा कि भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करें, मैं भी करूंगी. आपकी बहन जब ठीक हो जाएगी, तब मैं उसके लिए कुछ करूंगी'.
#WATCH | Odisha's Balasore student self-immolation case | The father of the victim says, "I am very grateful to President Droupadi Murmu because she came here to see my daughter’s condition. She met us and asked about us and our family... She prayed for my daughter and gave us… https://t.co/srDamJo1Um pic.twitter.com/d7rEiOPtGs
— ANI (@ANI) July 14, 2025क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई न होने को लेकर आत्मदाह किया था. इस मामले में प्रिंसिपल दिलीप घोष, शिक्षा विभाग के प्रमुख समीर कुमार साहू को गिरफ्तार और निलंबित कर दिया गया है.
पीड़िता बी.एड इंटीग्रेटेड की पढ़ाई कर रही थी और सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि समीर ने यौन संबंध बनाने की मांग की थी और धमकी दी थी कि अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उसका भविष्य ख़राब कर दिया जाएगा.
---- समाप्त ----