कंट्रोल से बाहर हो गई थी कार, फैशन इंफ्लुएंसर की गाड़ी को पीछे से मारी टक्कर, हादसे में महिला घायल

6 hours ago 1

आरोपी की पहचान व्योम मनीष पोद्दार के रूप में हुई है, जो हाल ही में 18 साल का हुआ है. उसने टनल के अंदर पीछे से इंफ्लुएंसर की कार को टक्कर मार दी. पुलिस के अनुसार, व्योम पोद्दार छात्र है और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है. उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते यह टक्कर हुई और इंफ्लुएंसर घायल हो गई.

X

घायल फैशन इंफ्लुएंसर बांद्रा की रहने वाली है और हादसे के वक्त मरीन ड्राइव से प्रभादेवी जा रही थी. (Representational Image)

घायल फैशन इंफ्लुएंसर बांद्रा की रहने वाली है और हादसे के वक्त मरीन ड्राइव से प्रभादेवी जा रही थी. (Representational Image)

दक्षिण मुंबई के मलाबार हिल के पास कोस्टल रोड टनल में एक फैशन इंफ्लुएंसर की कार को एक किशोर ने अपनी कार से टक्कर मार दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी के मुताबिक फैशन इंफ्लुएंसर अब खतरे से बाहर है.

यह घटना रविवार रात 10:10 बजे उत्तर दिशा की ओर जा रहे कोस्टल रोड टनल के गेट नंबर 8 के पास हुई. घायल फैशन इंफ्लुएंसर बांद्रा की रहने वाली है और हादसे के वक्त मरीन ड्राइव से प्रभादेवी जा रही थी.

कंट्रोल से बाहर हुई कार

आरोपी की पहचान व्योम मनीष पोद्दार के रूप में हुई है, जो हाल ही में 18 साल का हुआ है. उसने टनल के अंदर पीछे से इंफ्लुएंसर की कार को टक्कर मार दी. पुलिस के अनुसार, व्योम पोद्दार छात्र है और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है. उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते यह टक्कर हुई और इंफ्लुएंसर घायल हो गई.

फैशन इंफ्लुएंसर ने दर्ज कराई शिकायत

महिला को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. फैशन इंफ्लुएंसर की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पोद्दार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 और 125(ए) के तहत लापरवाही और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है. 

उसे BNSS की धारा 35(3) के तहत नोटिस भी जारी किया गया है और अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article