बालटाल ट्रैक पर मडस्लाइड में 1 श्रद्धालु की मौत... 5 घायल, अमरनाथ यात्रा अगले आदेश तक स्थगित

7 hours ago 1

खराब मौसम के पूर्वानुमान के कारण जम्मू से अमरनाथ यात्रा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है. पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए गुरुवार को जम्मू से यात्रियों का कोई नया जत्था रवाना नहीं होगा. 

X

 PTI)

अमरनाथ यात्रा के दौरान माउंटेन रेस्क्यू टीम (एमआरटी) का एक सदस्य एक तीर्थयात्री की सहायता करता हुआ. (Photo: PTI)

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा प्रभावित हुई है. बालटाल के रेलपथरी में बुधवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 8 तीर्थ यात्री घायल हो गए. सैकड़ों तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. राजस्थान की रहने वाली तीर्थ यात्री सोना बाई (55) को अचेत अवस्था में अपर रेलपथरी से बेस कैंप अस्पताल बालटाल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

इस बीच गुरुवार को खराब मौसम के पूर्वानुमान के कारण जम्मू से अमरनाथ यात्रा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है. पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए गुरुवार को जम्मू से यात्रियों का कोई नया जत्था रवाना नहीं होगा. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article