कभी भीख मांगता था छांगुर बाबा, फिर कैसे बनाई अकूत संपत्ति, कहां से आए करोड़ों रुपए, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

1 day ago 2

उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण से जुड़े मामले में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को छांगुर बाबा के बलरामपुर वाली कोठी पर बुलडोजर चला. छांगुर बाबा पहले बिलकुल गरीब था, वह भीख मांगता था, लेकिन धीरे-धीरे उसने अकूत संपत्ति बनानी शुरू कर दी. आजतक ने छांगुर बाबा के साम्राज्य की पड़ताल की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. आजतक छांगुर बाबा के पैतृक निवास पहुंचा. बलरामपुर के रहरा माफी गांव का छांगुर बाबा, कभी यहीं पर रहता था, उस जगह पर अब कुछ भी नहीं बचा है. वहां सिर्फ उसकी पैतृक जमीन मौजूद है. वहां मौजूद लोगों ने आजतक को बताया कि छांगुर बाबा यहीं पर रहता था, लेकिन कैसे उसके पास इतना पैसा आ गया, किसी को नहीं पता. आज उसके पुश्तैनी घर पर कोई नहीं रहता है.

करोड़ों रुपए का शोरूम
इसके बाद आज तक की टीम छांगुर बाबा के उस आलीशान शोरूम पर पहुंची, जो बलरामपुर के बीच बाजार में स्थित है. यह शोरूम करीब 50 लाख रुपए से ऊपर की कीमत का है, जिसे बाबा ने नवीन वोहरा के नाम पर लिया था. यहां पर ब्यूटीशियन का काम चलता था. हालांकि इस शोरूम पर अब विद्युत विभाग ने नोटिस लगाकर उसे सील कर दिया है. जब से बाबा जेल में है, इस संपत्ति को देखने वाला कोई नहीं है. ब्यूटीशियन का यह शोरूम करोड़ों रुपए का बताया जा रहा है, जिसका मालिक खुद बाबा है.

जमालुद्दीन का कपड़ों का बड़ा शोरूम
तीसरी सबसे बड़ी संपत्ति भी बलरामपुर में ही है, बस स्टेशन के पास. यहां बाबा का कपड़ों का बड़ा शोरूम है, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. यह शोरूम बाबा ने अकूत संपत्ति के जरिए बनाया था. आस-पास के लोगों के मुताबिक, बाबा के पास इतना पैसा कहां से आया, किसी को नहीं पता. कपड़ों का यह शोरूम आलीशान और काफी महंगा है.

'छांगुर बाबा ने मोहम्मद अहमद को काफी पैसे दिए थे'
स्थानीय निवासी मोहम्मद कैफ के मुताबिक, छांगुर बाबा अक्सर यहां आया-जाया करते थे. यह शोरूम नवीन वोहरा के नाम पर ही है. नवीन वोहरा ने अपना धर्म बदलकर नाम जमालुद्दीन रख लिया था. जांच एजेंसिया छांगुर बाबा के वित्तीय सलाहकार को भी खोज रही हैं, जिसका धर्मांतरण के केस में बड़ा हाथ है. इसका नाम है मोहम्मद अहमद खान. वह फ़िलहाल फरार है.

छांगुर बाबा के सबसे करीबी और कथित फाइनेंशियर माने जाने वाले मोहम्मद अहमद खान के गांव में आज तक की टीम पहुंची. आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में मोहम्मद अहमद खान की मां ने खुलासा किया कि छांगुर बाबा से उनके बेटे का जमीन का लेनदेन का मामला था. उन्होंने कहा, 'छांगुर बाबा ने मोहम्मद अहमद को काफी पैसे दिए थे, जिसके बाद एक जमीन लेने की बात हुई थी. फिर क्या हुआ, मुझे नहीं पता. छांगुर बाबा तो कभी-कभी भीख मांगने भी आता था. उसके बाद क्या हुआ, ये भी मुझे नहीं पता. लेकिन मेरा बेटा निर्दोष है.'

मंदिर की जमीन पर किया कब्जा
सूत्रों के मुताबिक, छांगुर बाबा से जुड़े विवाद में मोहम्मद अहमद खान की एक जमीन नया नगर बिशनपुर इलाके में स्थित है, जहां फिलहाल वो खुद नहीं रहते. उनकी मां पुराने पुश्तैनी घर में ही रहती हैं. जानकारी के अनुसार, मोहम्मद अहमद खान के पास इसी इलाके में और भी संपत्ति पाई गई है. आरोप है कि इनमें से एक जमीन मंदिर की थी, जिस पर मोहम्मद अहमद खान ने कथित तौर पर कब्जा कर लिया था और इसके बाद वह मुंबई से अपना नेटवर्क चला रहा था.

---- समाप्त ----

Read Entire Article