शेयर है या पैसे छापने की मशीन, सालभर में 8385% रिटर्न... 1 लाख बन गए ₹84 लाख!

6 hours ago 1

शेयर बाजार (Stock Market) भले ही जोखिमभरा कारोबार माना जाता है, लेकिन इसमें तमाम ऐसे स्टॉक्स भी हैं, जो एक झटके में अपने निवेशकों को मालामाल (Multibagger Stock) बना देते हैं, तो कई ऐसे भी जो पल में उन्हें अर्श से फर्श पर भी गिरावट देते हैं. निवेशकों को कम समय में ही ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाले शेयरों की लिस्ट लंबी है और इसमें ताजा एंट्री हुई है Elitecon International Share की, जिसने सालभर में ही 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों की रकम को 84 लाख रुपये से ज्यादा में तब्दील कर दिया है. 

1 साल में ही बना मल्टीबैगर
अपने निवेशकों पर पैसों की बरसात करने वाले टोबैको प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर में पैसे लगाने वालों को 8,385 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है. इस बीच शेयर ने करीब 1 रुपये से 93 रुपये के पार पहुंचने तक का सफर तय किया है और निवेशकों को चौंकाते हुए मालामाल कर दिया है. जी हां, सालभर पहले Elitecon Share Price 1.10 रुपये का था, जो सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बढ़कर 93.34 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका 52 वीक का हाई लेवल भी है.

इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो बीते साल किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयर में 1.10 रुपये के भाव से अगर 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उनका निवेश बढ़कर गुरुवार तक 84 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा.  
 
रोज स्टॉक में लग रहा Upper Circuit
बीते कुछ दिनों से ये शेयर लगातार कारोबार के दौरान गदर मचाता हुआ नजर आ रहा है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें दनादन अपर सर्किट लग रहा है. पिछले पांच कारोबारी दिनों के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो बीते 4 जुलाई को ये Upper Circuit के साथ उछलकर 76.80 रुपये पर पहुंचा था, तो 7 जुलाई को फिर ये 5% की उछाल के साथ 80.64 रुपये पर जा पहुंचा, 8 जुलाई को भी इसमें अपर सर्किट लगा और ये 84.67 रुपये पर पहुंच गया. इसके बाद बीते कारोबार दिन 9 जुलाई और गुरुवार 10 जुलाई को भी इसकी चाल ऐसी ही नजर आई. 

6 महीने में 7 गुना कर दिया पैसा
न केवल बीते एक साल में बल्कि पिछले छह महीने में भी एलीटकॉन शेयर अपने निवेशकों के लिए किसी पैसे छापने की मशीन से कम साबित नहीं हुआ है. इस अवधि में शेयर का भाव सात गुना हो गया है. दरअसल, 10 जनवरी 2025 को एक शेयर की कीमत 11.89 रुपये थी, जो 93.34 रुपये पर पहुंच गई औऱ निवेशकों को ताबड़तोड़ 685.03 फीसदी की Multibagger Return मिला. पिछले एक महीने में इस शेयर ने 53 फीसदी, जबकि बीते पांच कारोबारी दिनों में इसने 21.54 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर में उछाल का असर कंपनी के मार्केट कैपिटल भी पड़ा है और ये बढ़कर 14920 करोड़ रुपये हो गया है. 

क्यों स्मॉलकैप शेयर बना रॉकेट? 
अब बात करते हैं Elitecon Share में गुरुवार को आई तूफानी तेजी के पीछे के कारणों के बारे में, तो बता दें कि कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया कि वो दुबई की Prime Place Spices Trading L.L.C का अधिग्रहण कर रहा है. जो मसाले, ड्राई फ्रूट्स, चाय और कॉफी के बिजनेस से जुड़ी हुई है. ये सौदा 700 करोड़ रुपये का है, जिसमें 300 करोड़ का कैश और 400 करोड़ के इक्विटी पर समझौता हुआ है. इस खबर के आने के बाद कंपनी के स्टॉक में फिर अपर सर्किट लग गया है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article