UP: मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों की ट्रॉली को मारी टक्कर, चार घायल, ड्राइवर गिरफ्तार

6 hours ago 1

मुज़फ्फरनगर के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिलासपुर कट के पास एक ट्रक ने कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे चार श्रद्धालु घायल हो गए. सभी गाजियाबाद से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे ने कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

X

A vehicle rammed four Kanwariyas, killing them in Bihar's Banka district. (Representative image)

A vehicle rammed four Kanwariyas, killing them in Bihar's Banka district. (Representative image)

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिलासपुर कट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार कांवड़ यात्री घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब गाजियाबाद से लगभग 15 कांवड़ यात्री हरिद्वार जा रहे थे ताकि गंगा जल लाकर अपने-अपने शिवालयों में चढ़ा सकें. ये सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर यात्रा कर रहे थे. जैसे ही वाहन बिलासपुर कट के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली में बैठे कई श्रद्धालु उछलकर नीचे गिर पड़े और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद ट्रॉली सड़क के किनारे पलटने से बाल-बाल बची. स्थानीय लोगों और अन्य यात्रियों की मदद से घायलों को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस सर्कल ऑफिसर रूपाली राव ने बताया कि घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.

इस हादसे ने एक बार फिर कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. हर साल लाखों कांवड़िए गंगा जल लेने हरिद्वार की ओर प्रस्थान करते हैं और इस दौरान सड़कों पर ट्रैफिक और सुरक्षा का खास प्रबंध किया जाता है. लेकिन इस तरह के हादसे साबित करते हैं कि अभी भी सख्ती और सतर्कता की जरूरत है.

फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी है और हाईवे पर पेट्रोलिंग भी तेज कर दी गई है.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article