करोड़ों का घर... महंगी कारें और लग्जरी लाइफस्टाइल, जानिए कितनी अमीर हैं साइना नेहवाल

2 days ago 2

 भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पारुपल्ली कश्यप से अलग होने (Saina Nehwal Parupalli Kashyap Separation) का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए इसकी जानकारी शेयर कर सबको चौंका दिया. दोनों की शादी साल 2018 में हुई थी और अब 7 साल बाद इनकी राहें जुदा हो गई हैं. साइना नेहवाल की नेटवर्थ (Saina Nehwal Net Worth) के बारे में बात करें, तो अपने खेल के साथ ही, वे ब्रांड एंसोर्समेंट और प्रमोशंस के जरिए मोटी कमाई करती हैं और करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. आइए जानते हैं आलीशान घर से लेकर लग्जरी कारों के कलेक्शन तक, इस स्टार खिलाड़ी के पास क्या-क्या है? 

'पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया...'
Saina Nehwal ने रविवार को अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर लिखा, 'जिंदगी कभी-कभी हमें अलग दिशाओं में ले जाती है. बहुत सोच-विचार करने के बाद पारुपल्ली और मैंने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. हम एक-दूसरे के लिए शांति, तरक्की और राहत चुन रहे हैं. एक साथ होने के इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद.' साइना और पारुपल्ली हैदराबाद में बैडबिंटन एकेडमी के ट्रेनिंग के समय से एक दूसरे साथ रिश्ते में थे, जिसके बाद 7 साल पहले 14 दिसंबर 2018 को उन्होंने शादी कर ली थी. 

Saina Nehwal Post

इतनी है साइना नेहवाल की नेटवर्थ 
अब बताते हैं बैंडबिंटन की स्टार प्लेयर और कई खिताब अपने नाम करने वालीं साइना नेहवाल पदमश्री और पद्मभूषखण व अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हैं. अपने खेल और अन्य जरियों से वो मोटी कमाई करती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो Saina Nehwal Net Worth अनुमानित 5 मिलियन डॉलर (42-45 करोड़ रुपये) है. वहीं हर महीने उनकी इनकम (Saina Nehwal Monthly Income) करीब 35-40 लाख रुपये के आसपास है. बैडबिंटन के अलावा उनकी नेटवर्थ में एक बड़ा हिस्सा विज्ञापनों और तमाम बड़ी कंपनियों के ब्रांस एंसोर्समेंट के जरिए होने वाली कमाई का भी है. 

ब्रांड एंडोर्समेंट से तगड़ी कमाई
साइना नेहवाल की ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट में कई कंपनियां शामिल हैं. इनमें लाइफस्टाइल ब्रांड से लेकर ज्वेलरी, स्किनकेयर, फुटवियर और बैंक व इंश्योरेंस कंपनियां शामिल हैं, जिनके विज्ञापनों में वे अक्सर नजर आती हैं और तगड़ी कमाई करती हैं. स्टार खिलाड़ी साइना उन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हैं, जो विज्ञापनों के लिए मोटी फीस वसूलते हैं.

उनकी ब्रांड लिस्ट में पारस लाइस्टाइन, ओपासा ज्वेलरी, SkinSpired, Heal Your Sole, Yonex, Max Life, Edelweiss, Kellogg's, Indian Overseas Bank, Savlon, Rasna जैसे नाम शामिल हैं. रिपोर्ट की मानें, तो एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए साइना तकरीबन 75 लाख से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. 

करोड़ों का आलीशान घर, शानदार कार कलेक्शन
करोड़ों की नेटवर्थ वालीं साइना नेहवाल की लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक, उनका आलीशान घर और शानदार कार कलेक्शन भी दर्शाता है. Saina Nehwal House की बात करें, तो उनके पास हैदराबाद में जो घर है, उनकी अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है. वहीं कार कलेक्शन (Saina Nehwal Car Collection) की बात करें, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें मिनी कूपर, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी व महंगी कारें शामिल हैं. 

---- समाप्त ----

Read Entire Article