पथराव के एक मामले में जांच कर रही कर्नाटक पुलिस को एक शख्स के फोन से 50 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले हैं. इन वीडियो में से कर्नाटक के एक राजनेता का भी वीडियो बताया जा रहा है. पुलिस ने ये बताया कि ये वीडियो समित के फोन से डेटा निकालने के दौरान मिली हैं.
X
समित के फोन से कर्नाटक पुलिस को मिले अश्लील वीडियो.
मूडबिद्री पुलिस ने हिंदू जागरण वेदिके के दक्षिण कन्नड़ जिले के सह-संयोजक समित राज धारेगुड्डे के मोबाइल फोन से 50 से ज्यादा अश्लील वीडियो बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने एक अलग FIR दर्ज कर ली है. समित राज के फोन से मिली इन वीडियो में कथित तौर पर तटीय कर्नाटक के एक राजनेता का वीडियो भी शामिल हैं, जिसने व्यापक चर्चा और अटकलों को जन्म दे दिया है.
पुलिस ने बताया कि समित के फोन से ये अश्लील वीडियो एक डेटा निष्कर्षण प्रक्रिया के दौरान मिले हैं, जिसे अदालत और वरिष्ठ अधिकारियों की मंजूरी के बाद किया गया था. ये जांच एक पथराव के मामले से संबंधित थी, जिसमें समित राज को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस को आशंका है कि इन वीडियो को शेयर या प्रसारित किया गया होगा, जिसके चलते एक नई एफआईआर दर्ज की गई है. मूडबिद्री पुलिस अब इन वीडियो के सोर्स का पता लगा रही है और आगे की पूछताछ के लिए समित राज को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है.
---- समाप्त ----