कांगो में इस्लामिक स्टेट समर्थित विद्रोहियों ने चर्च पर किया हमला, 21 लोगों की मौत

1 hour ago 1

कोमांडा में सिविल सोसाइटी को-ऑर्डिनेटर, डियूडोने डुरानथाबो ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि 21 से ज्यादा लोगों को अंदर और बाहर गोली मार दी गई. कम से कम तीन जले हुए शव और कई घरों के जल जाने की सूचना है.

X

 Reuters)

इस्लामिक स्टेट समर्थित विद्रोहियों द्वारा पूर्वी कांगो के चर्च पर हमले में कम से कम 21 लोग मारे गए. (File Photo: Reuters)

पूर्वी कांगो के कोमांडा में रविवार को इस्लामिक स्टेट समर्थित विद्रोहियों द्वारा एक चर्च पर किए गए हमले में कम से कम 21 लोग मारे गए. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स (ADF) के सदस्यों द्वारा कोमांडा में एक कैथोलिक चर्च के परिसर के अंदर रात के लगभग 1 बजे किया गया. 

कोमांडा में सिविल सोसाइटी को-ऑर्डिनेटर, डियूडोने डुरानथाबो ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, '21 से ज्यादा लोगों को अंदर और बाहर गोली मार दी गई और हमने कम से कम तीन जले हुए शव और कई घरों के जल जाने की सूचना दी है. जलाए गए घरों में और किसी के होने को लेकर तलाश जारी है.' कांगो सेना के प्रवक्ता ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है.

इस महीने की शुरुआत में, इस्लामिक स्टेट समर्थित विद्रोहियों ने इतुरी में दर्जनों लोगों की हत्या कर दी थी, जिसे संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने रक्तपात बताया था. 
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article