सेहतमंद जिंदगी जीने के लिए किडनी और लिवर की सेहत ठीक रहना काफी जरूरी है. इन अंगों में अगर जरा भी परेशानी आती है तो पूरे शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ने लग जाता है. खासतौर पर बाजार के खानपान में मौजूद केमिकल्स किडनी और लिवर के लिए और ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं.
X
लिवर
किडनी और लिवर अगर ठीक हैं तो ही शरीर को सेहतमंद कहा जा सकता है. अगर इन दोनों अंगों में परेशानी आती है तो पूरे शरीर पर इसका खराब प्रभाव देखने को मिलता है. किडनी और लिवर की सेहत बनाए रखने के लिए खानपान का ध्यान रखना काफी ज्यादा जरूरी है. दरअसल, आजकल बाजार में जो खाद्य सामान मिलता है उसमें मौजूद केमिकल्स इन अंगों के लिए काफी खतरनाक होते हैं. लगातार बाहरी खान-पान की वजह से लिवर और किडनी की सेहत धीरे-धीरे बिगड़ती हुई चली जाती है.
ऐसे में समय पर इन चीजों का ध्यान न रखा जाए तो यह समस्या घातक रूप भी ले सकती है और इंसान अपनी जान तक गंवा सकता है. अगर आप भी अपनी किडनी और लिवर की सेहत को बनाए रखना चाहते हैं तो खान-पान से जुड़ी कुछ चीजों से दूर बना लेना ही आपके लिए फायदेमंद है.
नॉन ऑर्गेनिक फूड
अगर आप किडनी और लिवर की सेहत बनाए रखना चाहते हैं तो नॉन ऑर्गेनिक फूड्स का सेवन पूरी तरह बंद कर दीजिए. इन्हें केमिकल की मदद से पैदा किया जाता है जो हमारे शरीर के लिए कई बार जहर भी साबित हो सकते हैं. अगर कोई नियमित रूप से इस तरह का खान-पान रखता है तो कुछ ही समय में उसकी लिवर और किडनी खराब होने लगती है.
पैकेट बंद चीजों से दूरी
खासतौर पर बाजार में जो पैकेट बंद चीजें मिलती हैं, उनमें काफी ज्यादा केमिकल होता है. ऐसे में चाहे पैकेटबंद जूस हो, किसी तरह का स्नैक हो या सूप, इन सभी चीजों में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए आप अगर कुछ खाना चाहते हैं तो हमेशा सादा और घर पर बना ताजा खाना ही खाएं. हालांकि, पैकेट में बंद सिंगल इनग्रिडिएंट्स फूड जैसे ड्राय बैरीज, बींस या किशमिश जैसी चीजें खरीदना सुरक्षित जरूर हैं. उनका सेवन आप कर सकते हैं.
रेस्टोरेंट या फास्ट फूड कॉर्नर भी खतरनाक
आप जो खाना रेस्टोरेंट्स या फास्ट फूड कॉर्नर पर खाते हैं उनमें भी काफी केमिकल का इस्तेमाल होता है. दरअसल, इन जगहों पर खाने का जायका बढ़ाने के लिए इन केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. मोनोसोडियम ग्लूटामेट नाम का ऐसा ही एक तत्व चाइनीज फूड, कैन फूड और प्रोसेस्ड मीट में इस्तेमाल होता है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.
हालांकि, धीरे-धीरे यह खाना आपके लिवर और किडनी पर बुरा असर डालता है. कभी-कभी आप बेशक शौक के तौर पर इन सभी चीजों को खा सकते हैं लेकिन नियमित रूप से बचाव करना आपके लिए फायदेमंद है.
---- समाप्त ----