पेरिस को दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर माना जाता है. भारत के राजस्थान में भी एक शहर को भारत का पेरिस बताया जाता है.(Photo: Pixabay)
जयपुर राजस्थान की राजधानी है, जिसे भारत के पेरिस के नाम से भी जाना जाता है. (Photo: Pixabay)
भारत का पेरिस के अलावा, जयपुर को पिंक सिटी नाम से भी जाना जाता है. (Photo: Pixabay)
पेरिस की तरह ही जयपुर शहर भी अपनी अलग और शानदार आर्किटेक्चर स्टाइल के लिए जाना जाता है. यह रॉयल्टी और एलिगेंस को दिखाती है. इसके साथ ही यह टूरिस्ट्स के बीच काफी पॉपुलर डेस्टिनेशन भी है, यही कारण है कि इसे भारत का पेरिस कहा जाता है. (Photo: Pixabay)
पेरिस अपनी शाही इमारतों और खूबसूरत गलियों के लिए दुनिया में फेमस है, वैसे ही जयपुर शहर भी महलों, ऐतिहासिक धरोहर और अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है (Phtoto: Pixabay)
जयपुर में हवा महल, जल महल, सिटी प्लेस, जंतर मंतर, आमेर किला, जयगढ़ किला, चिड़ियाघर आदि स्थान हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. (Photo: Pixabay)
यहां का खानपान दाल रोटी चूरमा, कचौरी और मिस्सी रोटी जैसी चीजें इस शहर को और खास बनाती है. (Photo: AI-Generated)
जयपुर की खूबसूरत सड़कें, इमारतें, वहां की संस्कृति इस शहर को और खास बनाती है. (Photo: Pixabay)