किस शहर को कहते हैं भारत का पेरिस? राजस्थान में है ये सिटी

4 hours ago 1

Rajasthan India

पेरिस को दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर माना जाता है. भारत के राजस्थान में भी एक शहर को भारत का पेरिस बताया जाता है.(Photo: Pixabay)

Jaipur City

जयपुर राजस्थान की राजधानी है, जिसे भारत के पेरिस के नाम से भी जाना जाता है. (Photo: Pixabay)

Jaipur

भारत का पेरिस के अलावा, जयपुर को पिंक सिटी नाम से भी जाना जाता है. (Photo: Pixabay)

Amer fort Jaipur

पेरिस की तरह ही जयपुर शहर भी अपनी अलग और शानदार आर्किटेक्चर स्टाइल के लिए जाना जाता है. यह रॉयल्टी और एलिगेंस को दिखाती है. इसके साथ ही यह टूरिस्ट्स के बीच काफी पॉपुलर डेस्टिनेशन भी है, यही कारण है कि इसे भारत का पेरिस कहा जाता है. (Photo: Pixabay)

Udaipur

पेरिस अपनी शाही इमारतों और खूबसूरत गलियों के लिए दुनिया में फेमस है, वैसे ही जयपुर शहर भी महलों, ऐतिहासिक धरोहर और अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है (Phtoto: Pixabay)

Hawa Mahal

जयपुर में हवा महल, जल महल, सिटी प्लेस, जंतर मंतर, आमेर किला, जयगढ़ किला, चिड़ियाघर आदि स्थान हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.  (Photo: Pixabay)

Jaipur food culture

यहां का खानपान दाल रोटी चूरमा, कचौरी और मिस्सी रोटी जैसी चीजें इस शहर को और खास बनाती है. (Photo: AI-Generated)

City Place

जयपुर की खूबसूरत सड़कें, इमारतें, वहां की संस्कृति इस शहर को और खास बनाती है. (Photo: Pixabay)

Read Entire Article