कुत्ते को बचाने के प्रयास में स्कूटी फिसली, 17 वर्षीय लड़के की मौत, साथी घायल, घटना CCTV में कैद

15 hours ago 1

छत्तीसगढ़ के भिलाई में रात के समय स्कूटी से जा रहे दो नाबालिग युवकों की सड़क हादसे में चपेट में आने से एक की मौत हो गई. कुत्ते को बचाने के प्रयास में स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा गिरी. 17 वर्षीय रौनक द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा साथी घायल है.

X

 Screengrab)

सड़क हादसे में 17 साल के लड़के की मौत (Photo: Screengrab)

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई. घटना सुपेला थाना क्षेत्र के पांच रास्ता चौक के पास रात 10 बजे के करीब हुई. मृतक की पहचान रौनक द्विवेदी के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, रौनक अपने दोस्त के साथ स्कूटी से श्रीराम चौक की ओर जा रहा था. रास्ते में एक स्ट्रीट डॉग अचानक सामने आ गया. उसे बचाने के प्रयास में स्कूटी तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा गिरी. हादसे में रौनक को सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसका साथी स्कूटी से उछलकर नाले के किनारे गिरा और उसे मामूली चोटें आई हैं.

सड़क हादसे में नाबालिग लड़के की मौत 

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने रौनक को मृत घोषित कर दिया. पूरी घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

सुपेला पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. एएसपी और दुर्ग पुलिस के प्रवक्ता पद्म श्री तवर ने बताया कि स्कूटी की गति अधिक थी और टक्कर के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर नाली में जा गिरी. मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article